जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ :.कांग्रेस पार्टी की ओर से शूरवीर सपूत महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि कचहरी स्थित महाराणा प्रताप पर मनाई गयी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओंकार सिंह ने कहा की महाराणा प्रताप के शौर्य और बहादुरी की मिसाल पूरी दुनिया में दी जाती है। महाराणा प्रताप युद्ध कौशल में परांगत होने के साथ साथ बेहद शक्तिशाली थे।
गुरूवार को महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियो ने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओंकार सिंह के नेतृत्व में कचहरी स्थित महाराणा प्रताप चौक पहुंचकर महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें सादर श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पूर्व उनकी पुण्यतिथि पर एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओंकार सिंह ने कहा महाराणा प्रताप एक ऐसे योद्धा थे जिन्होंने पूरे देश में अकबर का साम्राज्य था लेकिन उन्होंने पूरे जीवन भर मुगल सम्राट अकबर की अधीनता स्वीकार नहीं की इसके लिए वह जंगल जंगल भटके और उनके परिवार ने घास की रोटी खा खा कर अपने देश के प्रति स्वतंत्रता की अलख को जगाए रखा और जीवन पर्यंत सम्राट अकबर से युद्ध करते हुए हल्दीघाटी के युद्ध में उन्होंने अपनी शक्ति और सॉरी का प्रदर्शन किया। 19 जनवरी 1597 को ईश्वर गति को प्राप्त हुए।
गोष्ठी मे उपस्थित प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव जितेंद्र कश्यप ने कहा कि देश के प्रति अपनी मातृभूमि के प्रति महाराणा प्रताप ने पूरा जीवन रण में ही बता दिया और उनको और उनके परिवार को इस युद्ध में काफी क्षति उठानी पड़ी, उनके परिवार को भी बहुत मुसीबतों का सामना करना पड़ा ।
इस अवसर पर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष सुरेश राठौर, वीरेश तोमर, जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव राम रतन पटेल, रजनी सिंह , प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य इकलास अहमद, राहुल शर्मा, दिनेश कुमार सिंह , राजीव सिंह , सफीक अहमद ,आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।