*दातागंज में कावंडियो की श्रद्धापूर्वक की गई सेवा जलपान:भंडारे में सभासद के परिवार ने कांवड़ियों का किया अभिषेक*

*बदायूँ/यूपी-* जनपद के नगर दातागंज में बम बम भोले के जयकारों के साथ कावड़ियों का रैला दिनभर निकलता रहा। इस दौरान आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं ने कांवड़ियों की खूब श्रद्धा पूर्वक सेवा की।

सावन माह के आखिर के सोमवार 28 अगस्त को नगर दातागंज में जगह-जगह कांवड़ियों की सेवा के लिए भंडरा कैंप लगे हुए थे इन भंडारों, कैंपों में सेवादार अपने अपने तरीके से कांवड़ियों की सेवा करते दिखे, मकसद सबका एक होता है, कांवड़ियों की सेवा करना। दातागंज के बरेली रोड पर ऐसा कैंप भंडारा लगाया गया, जिसके बारे में सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। बताते चले कि इस भंडारा कैंप का आयोजन दातागंज की आदर्श नगर पालिका परिषद दातागंज वार्ड नंबर 13 की सभासद खुशी गुप्ता सदस्य जिला योजना समिति बदायूँ के पति मनी गुप्ता द्वारा अपने परिवार की समस्त महिलाओं द्वारा अपने प्रतिष्ठान शिव पैलेस बरेली रोड दातागंज पर कराया गया। भंडारा कैंप का आयोजन कई वर्षों से होता आ रहा है लेकिन इस वर्ष कांवरियों के लिए भंडारा बड़े ही उत्साह से चुनाव जीतने के उपरांत कराया गया। भंडारे में कांवरियों के लिए ठंडा जलपान व भोजन की व्यवस्था कराई गई साथ में बड़े टेंट कूलर द्वारा हवा की व्यवस्था भी रही भंडारे में हरीश गुप्ता ,हनी गुप्ता ,अंकित गुप्ता, वेदांश , श्रृद्धांश, मानी गुप्ता के अलावा नगर के अनेक गणमान्य व्यक्ति भी इस भंडारे में उपस्थित रहे। ममता गुप्ता ,रुचि गुप्ता ,पिंकी गुप्ता ,महिमा गुप्ता आदि लोग मौजूद महिलाओं ने कांवड़ियों की खूब श्रद्धा पूर्वक सेवा कर जलपान कराते हुए उनका अभिषेक कर उनको सम्मान आदर किया। साथ ही इस आयोजन में कांवड़ियों की सेवा करने की मंशा सें महिलाएं हलवाई के साथ खुद खाना बना कर कमान संभालतीं दिखी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *