मिरहची (एटा): कांवड भरने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप कस्बा मिरहची में वाहन को ओवरटेक करते समय डिवाइडर से टकरा गई। फलस्वरूप पिकअप में ऊपर बैठे कांवड लाने वाले आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालु छिटककर सड़क पर दूर जा गिरे। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिये मेडीकल कॉलेज भिजवा दिया।
रविवार की रात्रि लगभग ग्यारह बजे जनपद फीरोजाबाद के गांव लालई थाना खैरगढ़ से दर्जनभर से अधिक कांवड श्रद्धालुओं को बैठाकर पिकअप 407 लहरा गंगा घाट जा रही थी जैसे ही पिकअप कस्बा मिरहची के चौराहे पर पहुंची उसी समय पीछे से आ रहे श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर से ओवरटेक करने की होड़ में अनियंत्रित हुई पिकअप डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टकराई पिकअप पर बैठे श्रद्धालु सड़क पर दूर दूर जा गिरे। मौके पर एकत्रित लोगों की सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक जयेंद्र प्रसाद मौर्य ने एंबुलेंस के माध्यम से एबरन सिंह पुत्र बादाम सिंह, परमवीर पुत्र ओमप्रकाश, जितेंद्र पुत्र धर्मेंद्र सहित छह अन्य लोगों निवासी गांव लालई थाना खैरगढ़ जनपद फीरोजाबाद को सघन उपचार के लिये मेडीकल कॉलेज में भर्ती कराया है। वहीं कांवडियों के खाने के लिये भण्डारे का आयोजन कर रहे कस्बा निवासी राजेश कुमार साहू कल्लू की 13 वर्षीय पुत्री गुंजन को स्कूल से घर वापिस आते समय बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे गंभीर अवस्था में गुंजन को परिजन उपचार के लिये नीलम हॉस्पीटल ले गये जहाँ उसके फ्रैक्चर हुये पैर का चिकित्सकों ने अॉपरेशन किया है। पुलिस ने टक्कर मारने वाली बाइक को चालक सहित पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।