बदायूँ : 14 जुलाई। सावन के महीने में होने वाली शिवभक्तों की कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी दीपा रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओ.पी. सिंह व अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं ग्रामीण क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के साथ गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
बैठक में थाना प्रभारियों को गत कांवड़ यात्राओं के दौरान आई दिक्कतों को दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया गया, साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों से भी अपील की गई कि कांवड़ यात्रा के दौरान जिला व पुलिस प्रशासन का सहयोग करें, जिससे व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कमी न आने पाए। एसएसपी ने थानाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि चप्पे-चप्पे पर पुख्ता इंतज़ाम रहे, कावड़ियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
डीएम ने निर्देश दिए कि घाट व रास्तों पर हेल्पलाइन नम्बर 9151048625 सहित एंबुलेंस एवं सीएचसी, पीएचसी के फोननम्बर बोर्ड पर प्रदर्शित कराएं। कहीं, किसी प्रकार का विवाद न होने पाए। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि लगाई गई बैरिकेडिंग से आगे स्नान न किया जाएं। महिलाओं के कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग रूम बनवाए गए हैं, गोताखोर, नाविक, मल्लाहों आदि के भी नंबर प्रदर्शित कराए जाएंगे। गंगा का जलस्तर बहुत तेजी से बढ़ रहा है, सावधानी के साथ स्नान करें। कावड़ यात्रा के दौरान किसी प्रकार का मादक पदार्थ का सेवन न करें। रोड किनारे भंडारे नहीं लगेंगे। भंडारों के लिए पहले से ही अनुमति लेना अनिवार्य है। भंडारे में किसी भी प्रकार के प्लास्टिक का प्रयोग नहीं किया जाएगा। भंडारे में पांच बाल्टी बालू भरकर अवश्य रखें ताकि किसी प्रकार की अग्नि दुर्घटना होती है, तो इससे बहुत हद तक नियंत्रण किया जा सके। ढाबां पर रेट लिस्ट लगाई जाए। यह बाबा भोलेनाथ के प्रति भक्ति और श्रद्धा का महीना है, बाबा भोले नाथ सभी की मनोकामना पूरी करें। किसी भी प्रकार की समस्या के लिए उच्च अधिकारियों को अवश्य अवगत कराएं। कांवड़ यात्रा को सकुशल कराना सभी की दायित्व है।