संवाद सूत्र, मिरहची: श्रावण मास में गंगाघाट से कांवड़ में गंगाजल लाने वाले कांवड़ यात्रियों को राह में कोई बाधा न आये इसके लिये एटा पुलिस कृत संकल्पित है।

श्रावण मास के पिछले तीनों सोमवार को जिले में आने वाली अथवा जिले से होकर गुजरने वाले कांवड़ यात्रियों को कोई परेशानी न आने पाये इसके लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदयशंकर सिंह जिले में बनाये गये सभी पुलिस सहायता केंद्रों पर स्वयं पहुंचकर निगरानी बनाये हुये हैं। श्रावण मास में पूर्व तीन सप्ताहों की तरह शांतिपूर्ण माहौल में कांवड़ यात्रा श्रावण मास के अंतिम सप्ताह में भी शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके इसके लिये शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदयशंकर सिंह ने कस्बा मिरहची पहुंचकर पुलिस सहायता केंद्र पर तैनात हैड़ कांस्टेबल प्रेमपाल सिंह से बात कर तमाम ऐहतियात बरतने के लिये निर्देश दिये। एसएसपी ने कहा कि कांवड़ निकलने तक सोमवार तक रास्तों को बेरीकेडिंग लगाकर वनवे कर दिया जाये ताकि कांवडियों के साथ होने वाले सड़क हादसों को कम किया जा सके। पिछले दिनों शांतिपूर्ण तरीके से कांवड़ यात्रा संपन्न कराने, व्यापारियों के सहयोग से कांवडियों को फल, मिष्ठान, कोल्डड्रिंक पिलाने के साथ आराम दिलाने एवं कांवड यात्रियों को यातायात व्यवस्था सुगम बनाये रखने के लिये प्रभारी निरीक्षक मिरहची छत्तरपाल सिंह को मय थाना मिरहची पुलिसबल को शाबासी दी। निरीक्षण के पश्चात एसएसपी उदयशंकर सिंह, सीओ सदर राघवेंद्र सिंह राठौर, प्रभारी निरीक्षक मिरहची छत्तरपाल सिंह व थाना मिरहची बल के साथ फुट पेट्रोलिंग कर सड़क किनारे के अतिक्रमण हटाने को निर्देशित किया।

फोटो कैप्सन–पुलिस सहायता केंद्र पर तैनात हैडकांस्टेबल प्रेमपाल से बात करते एसएसपी उदयशंकर सिंह।

–पुलिस बल के साथ फुट पेट्रोलिंग करते एसएसपी उदयशंकर सिंह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *