बदायूं । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद
के निर्देशन मे वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा शांति व्यवस्था भंग कार्यवाही अभियान के अन्तर्गत आज थाना कादरचौक पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त शाहिद पुत्र मियां बख्श, निवासी कस्बा व थाना कादरचौक जिला बदायूँ को मय एक अदद तमंचा देसी 315 बोर व एक जिंदा कारतूस नाजायज के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 510/2022 धारा 3/25 (1b) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर मा0 न्या0 के समक्ष भेजा गया ।
थाना कादरचौक पुलिस द्वारा 03 वारंटी अभि0गण 1. प्रेमपाल पुत्र पातीराम 2. तेजपाल पुत्र प्रेमपाल 3. रामचरण पुत्र भोपाल निवासी गण ग्राम अन्तुईया थाना कादरचौक जनपद बदायूं संबंधित मु0अ0सं0 843/19 धारा 323/504 भादवि थाना कादरचौक जनपद को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
कादरचौक पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्त 1. पंकज कुमार पुत्र अगरपाल निवासी ग्राम पसेई थाना कादरचौक जनपद
, कृष्ण अवतार पुत्र जीवाराम निवासी ग्राम जलालपुर थाना कादरचौक जनपद बदायूं को शांति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर न्या0 के समक्ष पेश किया गया ।