बदायूं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को *थाना कादरचौक पुलिस* द्वारा 02 वारण्टी अभि0गण 1. रामदास पुत्र सुंदरलाल तथा 2. भूरे पुत्र रामदास नि0गण ग्राम धाकेल नंगला थाना कादरचौक जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत*थाना जरीफनगर पुलिस* द्वारा कुल 03 व्यक्तियों 1. सत्यपाल पुत्र चौब सिंह, 2. दलवीर पुत्र हिलेन्द तथा 3. सतीश पुत्र पोशाकी लाल नि0गण ग्राम आरिफपुर भगता नंगला थाना जरीफनगर जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।