Budaun shikhar
रिर्पोट पंकज ब्यूरो चीफ
कानपुर

 

कानपुर आये सूबे के मुखिया ने किया 4.8 अरब के कार्यो का शिलान्यास
उच्च शिक्षा विभाग के 7.79 करोड, लघु सिर्चा विभाग के 4.34 करोड, केडीए के 4.59 करोड, नगर निगम के 1.78 करोड, बेसिक शिक्षा विभाग के 8.81 करोड के साथ 15 करोड के 28 कार्यो का किया लोकापर्ण।

कानपुर नगर, भारतीय जनता पार्टी के उ0प्र0 राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ सोमवार को कानपुर की सेंट्रल पार्क पहुंचे जहां उन्होने 4.8 अरब रू0 के विकास कार्यो का शिलान्यास किया वहीं 15 करोड के 28 कार्यो का लोकार्पण भी किया। वहीं मिडउे मील योजना के तहत स्वैच्छिक संस्था अक्षय पात्र फाउंडेशन के केंद्रीयकृत किचन का शिलान्या भी किया गया। इस किचन की स्थापना पर 8.81 करोड रू0 खर्च होगे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार में प्रधानमंत्री तथा गृहमंत्री ने अनुच्छेद 370 व 35 ए को खत्म करने का एतिहासिक काम किया है वहीं उन्होेने यह भी कहा कि जो भी घुसपैठिया देश में वह उन्हे बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा। कहा इस दिशा में कवायद शुरू हो चुकी है। उन्होने कानपुर के लोगों से शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ स्वार्थी कश्मीर में सालों की राजनीतिक लाभ के कारण अनुच्छेद 370 व 35 ए को नही हटाया, जिससे आतंकवाद को बढावा मिला। अब इस धारा के समाप्त होने से काश्मीर में ही नही देश के अंदर भी आतंकवाद समाप्त होगा। योगीजी ने केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए मां गंगा को याद किया और कहा कि गंगा की अविरलता और निर्मलता तब देखने को मिली, जब कुंभ का आयोजन सफलतापूर्वक हुआ। उन्होने लोों से अपील भी कि किसी प्रकार से भी प्लास्टिक ओैर पाॅलीथीन का उपयोग न करे और गंगा के घाटों को साफ रखें। उन्होने कहा कि नमामि गंगे परियोजना के तहत शहर के घाटों को सुंदर बनाया जा रहा है। उन्होने आवाहन किया कि सभी को मिलकर शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाना है। मुख्यमंत्री कानपुर में 100 मिनट तक रहे और उन्होने विकास कार्यो का शिलान्यास तथा लोकापर्ण करने के साथ ही पार्टी के 22 पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की। इस दौरान मंच पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, औधोगिक विकास मंत्री सतीश महाना, महापौर प्रमिला पांडेय, प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरूण, सांसद सत्यदेव पचैरी, कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना उपाध्याय, प्रदेश महामंत्री सलिल विश्नोई आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *