दैनिक बदायूं शिखर
जिला विशेष संवाददाता इलियास अहमद फर्रुखाबाद
जनपद फर्रुखाबाद के टाउन एरिया कायमगंज बस अड्डा को आम जनता ने बनाया कार पार्किंग कायमगंज क्षेत्र में जितने भी आने आने वाले लोग अपनी जगह पर छोड़कर कायमगंज बस अड्डे में चार पहिया वाहन ई रिक्शा थ्री व्हीलर बोलेरो जैसी गाड़ियां खड़ी कर रहे हैं
वहां पर देखा गया की रोडवेज में ना तो कोई कुली ना ही कोई बाबू ना ही कोई बस खड़ी मिली और वहां पर डगा मारी का कारोबार चरम सीमा पर है डग्गामार बसें पिकअप खडी की जा रही है कायमगंज विधायक व प्रशासन एवं परिवहन विभाग गहरी नींद में सो रहा हैं और किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है