*पार्टी कार्यकर्ताओं ने लोकप्रिय विधायक की लंबी उम्र की ईश्वर से की कामना*
संवाद सूत्र,मिरहची: मारहरा क्षेत्र के लोकप्रिय जुझारू व कर्मठ विधायक बीरेंद्र सिंह लोधी का स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं ने 52 वां जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया। अपने लोकप्रिय विधायक का जन्मदिन मनाकर कार्यकर्ताओं ने ईश्वर से लंबी उम्र की कामना की।
जन्मदिन के मौके पर उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुये जिला पंचायत सदस्य बंटी राजपूत ने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखकर मुझे लगता है कि वर्तमान परिवेश में देश विरोधी ताकतों से लोहा लेने के लिये भाजपा ही एकमात्र विकल्प शेष रह गया है। विधायक के 52 वें जन्मदिन पार्टी में कोपरेटिव अध्यक्ष सियाराम वर्मा, जिला पंचायत सदस्य बंटी राजपूत, पूर्व प्रधान संतोष सर्राफ, पूर्व प्रधान रिंकू राजपूत, कौशिक राजपूत, आदित्य राजपूत, मानवेंद्र लोधी, छोटेलाल कुशवाहा, रवि गिरि, अवधेश राजपूत, विवेक धनगर, सर्वज्ञ लोधी, देवेंद्र लोधी प्रधान, सतेंद्र वर्मा प्रधान, राकेश यादव, किशोरीलाल, राकेश यादव प्रधान अचलपुर, शीलू वर्मा, तेजेंद्र, प्रेमपाल सिंह, रिंकू कुमार नायक प्रधान, सुनील वर्मा सभासद, राजकुमार वर्मा, विकास दिवाकर सभासद, निहाल सिंह चौहान, खुशीराम, रूपसिंह प्रतिहार, जयकुमार प्रधान सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।