संवाद सूत्र,मिरहची: मारहरा क्षेत्र के विधायक बीरेंद्र सिंह लोधी का स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं ने इक्यावनवां जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया। जन्मदिन के अवसर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा रखी गई पार्टी से विधायक प्रफुल्लित दिखे। इस मौके पर विधायक बीरेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखकर मुझे क्षेत्र के चहुमुंखी विकास कराने को ऊर्जा मिलती है। बर्थडे केक काटने से पहले विधायक ने ब्लाक प्रमुख के आवास पर ग्रामीणों की समस्यायें भी सुनीं।

विधायक की इक्यावनवीं जन्मदिन पार्टी में राजपूत, ब्लाक प्रमुख रवि वर्मा, बीडीओ मनोज कुमार शर्मा, श्याम सुंदर मिश्रा, कवि वर्मा, निहाल चौहान, देवेंद्र लोधी, हिमालय राजपूत, अतुल सिकरवार, नरेंद्र सिंह यादव पिंटू, किरन कुमार, रिंकू वर्मा, राजू मास्टर, जितेंद्र कुमार जीतू, अंशू राजपूत, विनोद कुमार, रमेश श्यौराई, सीटू राजपूत सहित क्षेत्र के सैकडों युवा पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
फोटो कैप्सन– मिरहची स्थित ब्लाक प्रमुख रवि वर्मा के आवास पर इक्यावनवें जन्मदिन के अवसर पर केक काटते क्षेत्रीय विधायक बीरेंद्र सिंह लोधी।
विधायक को माल्यार्पण कर उपहार भेंट करते पार्टी कार्यकर्ता।
