बदायूं समाचार
आज दिनांक 1/2/2023 को उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष हर्षवर्धन एवं प्रदेश संगठन मंत्री हरीश चंद्र यादव के नेतृत्व में जिला अधिकारी मनोज कुमार को ज्ञापन देकर विद्युत संविदा कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया जिस पर उन्होंने संज्ञान लेते हुए अधिक्षण अभियंता विद्युत बदायूं को अनुबंधित कार्यदाई संस्था पर प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए।
अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मंडल बदायूं के कार्य क्षेत्र में आउटसोर्सिंग के माध्यम से मैसर्स ओरियन सिक्योरिटी सलूशन प्राइवेट लिमिटेड के अंतर्गत कार्य कर रहे लगभग 900 विद्युत संविदा कर्मचारियों का अप्रैल 2022 से जनवरी 2023 तक के ईपीएफ के पैसे को कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते में जमा नहीं किया गया है जिसके गबन होने कि प्रबल संभावना है जिसको लेकर कर्मचारियों में गहरा रोष व्याप्त है। विद्युत वितरण खंड द्वितीय बदायूं के 17 विद्युत उपकेंद्रों पर कार्यरत 253 संविदा कर्मचारियों का दिसंबर 2022 से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है वही बिजली के संविदा कर्मचारियों का ई.पी.एफ के करोड़ों रुपए का गबन अनुबंधित कार्यदाई संस्था के द्वारा किया गया है जिसको लेकर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ के तत्वाधान में समय-समय पर आंदोलन कर बिजली विभाग के अधिकारियों को संगठन पदाधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों के द्वारा कार्यदाई संस्था पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है अक्टूबर 2022 को सिटी मजिस्ट्रेट बृजेश सिंह के द्वारा हस्तक्षेप कर संविदा कर्मचारियों की हड़ताल को समाप्त कराया गया था लेकिन आज तक संविदा कर्मचारियों के वेतन,इपीएफ,सुरक्षा उपकरण, दुर्घटना ग्रस्त कर्मचारीयों का दुर्घटना हितलाभ, यूनिफॉर्म एवं अन्य के सम्बन्ध में अधिकारियों द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे संविदा कर्मचारीयों व संघ में गहरा रोष व्याप्त है। वही विद्युत वितरण मंडल बदायूं के अंतर्गत आने वाले विद्युत वितरण खंड- प्रथम बदायूं, द्वितीय बदायूं, तृतीय बिसौली एवं चतुर्थ,उझानी बदायूं के अधिशासी अभियन्ताओ द्वारा संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु पत्र लिखकर संविदा कर्मचारियों को गुमराह करने का कार्य किया गया था। विभागीय अधिकारियों द्वारा जनपद के लगभग 900 संविदा कर्मचारियों को अंधेरे में रखकर एवं मेसर्स ओरियन सिक्योरिटी सलूशन प्राइवेट लिमिटेड से आर्थिक साठ-गांठ कर संविदा कर्मचारियों के खून पसीने कमाई के ई. पी.एफ के करोड़ों रुपए का गबन किया गया है और 8 घंटे 26 दिन के स्थान पर 12 घंटे 30 दिन बिना सुरक्षा उपकरण के कार्य लिया जाता है इसके साथ ही अतिरिक्त घंटों एवं अतिरिक्त दिनों का वेतन भी नहीं दिया जाता है जोकि श्रम कानूनों का खुला उल्लंघन है।ज्ञापन देने वालों में हर्षवर्धन,हरीश चंद्र यादव,जिला अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह, राकेश कुमार, बिपिन कुमार,पवन पटेल मुसब्बिर अली, महावीर, सौरभ राठौर, राजकुमार,आकाश, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।