बदायूँ : मां का पहला दूध बच्चे के लिए करता है पहले टीके का काम

स्तनपान करने से मां-बच्चा दोनों रहते हैं स्वस्थ

आज दिनांक 01 अगस्त 2023 को विश्व स्तनपान सप्ताह (1-7 अगस्त 2023) के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन एनएचएम सभागार कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बदायूं में 02.00 बजे श्रीमती सारिका गोयल अपर जिला जज विधिक प्राधिकरण बदायूँ की अध्यक्षता में किया गया।

श्रीमती सारिका गोयल अपर जिला जज विधिक प्राधिकरण बदायूँ द्वारा अवगत कराया गया कि स्तनपान कराने से बच्चा डायरिया निमोनिया एवं कुपोषण से बचाव होता है। 06 माह तक केवल स्तनपान कराएं 06 माह के बाद संपूर्ण आहार के साथ-साथ मां का दूध देना आवश्यक है। 06 माह तक कोई घुट्टी शहद आदि पदार्थ बच्चे को नहीं पिलाने चाहिए।

विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ० संदीप वार्ष्णेय बाल रोग विशेषज्ञ द्वारा बताया गया कि मां का पहला दूध 1 घंटे के भीतर प्रत्येक बच्चों को पिलाना अनिवार्य है जिससे बच्चे में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। मां का पहला गाढ़ा पीला दूध जो कॉलेस्ट्राम कहलाता है यह बच्चे का पहले टीके का भी काम करता है|

मुख्य चिकित्सा अधिकारी बदायूं डॉ प्रदीप वाष्र्णेय द्वारा बताया गया कि बच्चे को स्तनपान कराने से मां को गर्भाशय का कैंसर, स्तन कैंसर एवं अत्यधिक रक्तस्राव से बचाता है एवं गर्भाशय को जल्दी सिकुड़ने में मदद करता है। बच्चे को मां का स्तनपान कराने से उसका मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है एवं मां तथा बच्चे के बीच भावनात्मक लगाव होता है।

डा० कप्तान सिंह मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय बदायूं द्वारा अवगत कराया कि बच्चे को मां से सटाकर लिटाने से बच्चे का तापमान सही बना रहता है साथ ही यह भी बताया कि कम वजन के बच्चों को कंगारू मदर केयर करानी चाहिए जिससे बच्चे का वजन जल्दी बढ़ता है।

कार्यशाला में डॉ० प्रदीप वार्ष्णेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ० कप्तान सिंह मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय बदायूँ, डा० सनोज मिश्रा उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ० असलम जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डॉ० विपिन वर्मा उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ० तान्या रस्तोगी, चिकित्सा अधिकारी नेकपुर, डॉ० आशीष चिकित्सा अधिकारी ऊपरपारा, डॉ० शान्तनु रेडियोलाजिस्ट निजी चिकित्सालय, श्रीमती सुधा देवी जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी, डॉ० संदीप वार्ष्णेय बाल रोग विशेषज्ञ, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक एनएचएम बदायूँ, जिला प्रोसेस कार्यक्रम प्रबन्धक, श्री उमेश अर्बन कोर्डिनेटर श्री सुभाष वीएमसी यूनीसेफ, श्री अरविंद क्वालिटी मैनेजर, श्री जितेन्द्र शर्मा डीएमएचसी आदि उपस्थित हुए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *