कोंच(जालौन): सर्राफा बाजार में स्थित मुख्य डाकघर कोंच में पोस्टमास्टर के पद पर बीते करीब 15 माह तक कुशलतापूर्वक सराहनीय कार्य करने वाले हेमेंद्र सिंह सचान का गत रोज डिवीजन ऑफिस कानपुर में स्थानांतरण हो जाने पर शनिवार को यहां स्टॉफ सदस्यों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।

कोंच मुख्य डाकघर में आयोजित किये गये विदाई समारोह में शामिल स्टॉफ के सभी सदस्यों ने हेमेंद्र सचान का तिलक कर उनका माल्यार्पण किया और स्मृति चिन्ह भेंट किये।इस दौरान भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि कार्यस्थल से विदा होना निश्चित रूप से भावुक करने वाला क्षण होता है लेकिन सरकारी सेवाकाल में स्थानांतरण एक सतत प्रक्रिया है।उन्होंने कहा कि यहां के लोगों का उन्हें हर कदम पर सहयोग मिला है जिसे वह हमेशा अपने साथ संजो कर रखेंगे।स्टॉफ सदस्यों ने भी इस दौरान पोस्टमास्टर के साथ बिताये गये समय और उनकी कार्यप्रणाली को याद कर उन्हें नेक दिल इंसान बताया।इस मौके पर बीपीएम नरेंद्र द्विवेदी लल्लन, रोहित मिश्रा, दीपक, दीपचंद्र, माधव, प्रवीण, जयप्रकाश, नदीम, बृजेंद्र, अनिल,अर्पित, सीनू, नागेंद्र, शिवम, श्याम, प्रेमनारायण, रघु, राजेश, अनूप, भानू, रमाशंकर, अंशू, सोमनाथ, सुरेश,रज्जू, भावना, अमृत सिंह, हरेंद्र, अभय, राजीव, पुष्पेंद्र, तेजप्रताप आदि उपस्थित रहे।संचालन बीपीएम नरेंद्र द्विवेदी लल्लन ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *