संवाद सूत्र, मिरहची: गंगा स्नान को जा रही कार में पीछे से आ रही बस ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कार क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन उसमें सवार सभी श्रद्धालु सुरक्षित बच गये।

सोमवार की सुबह बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर दूर दरखज के लोगों ने कछला गंगा घाट पहुंचकर गंगा में स्नान कर पुण्य अर्जित किया। इसी क्रम में सुबह लगभग छह बजे मारूति सुजुकी बिरजा कार में सवार श्रद्धालु गंगा स्नान को कछला गंगा घाट जा रहे थे। जैसे ही कार मिरहची फिलिंग स्टेशन के समीप पहुंची उसी समय पीछे से आ रही श्रद्धालुओं से भरी बस ने कार में टक्कर मार दी। बस की टक्कर लगने से कार पीछे की ओर से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार और बस में सवार कुछ लोग चुटैल भी हो गये। आसपास के एकत्रित हुये लोगों ने बस चालक से बस के कागजात लेकर कार स्वामी को दिये। गंगा स्नान के पश्चात कार्रवाई करने की कहकर दोनों वाहन कछला गंगा घाट को स्नान के लिये रवाना हो गये।

फोटो कैप्सन– बस की टक्कर से क्षतिग्रस्त हुई श्रद्धालुओं से भरी कार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *