कालपी जालौन

कालपी जनपद दौरे पर आये उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के समक्ष भाजपा नगर अध्यक्ष अमित पाण्डेय कालपी नगर के मुख्य बाजार टरननगंज की सड़कों के निर्माण कार्य का शीघ्र कराए जाने की मांग की उन्हें एक मांग पत्र भी सौंपा

कालपी जालौन – जनपद दौरे पर आये उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के समक्ष भाजपा नगर अध्यक्ष अमित पाण्डेय ने कालपी नगर के मुख्य बाजार टरननगंज की सडक के निर्माण कार्य का शीघ्र कराये जाने की मांग की तथा उन्हें एक मांगपत्र भी सौपा। जिसपर उप मुख्यमंत्री ने उन्हें इस कार्य को कराने का आश्वासन भी दिया।

शनिवार को जनपद दौरे पर आये उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या को भाजपा नगर अध्यक्ष अमित पाण्डेय ने एक मांग पत्र देते हुये उपमुख्यमंत्री का ध्यान नगर के मुख्य बाजार अमलतास तिराहे से मुन्ना फुलपावर चौराहे तक डेढ किलो मीटर सड़क जोकि जीर्ण-शीर्ण उखडी पडी है। जिससे यहां के लोगों को व बाहर से आने वाले ग्रामीणों को तथा दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा पूरे दिन धूल व गिट्टी की चपेट में रहते है। यही नही बीते माह आपके भी पुत्र का इसी अमलतास तिराहे पर हुई दुर्घटना का शिकार हये थे जिसमे वह बाल-बाल बचे थे। आपसे अनुरोध है कि इस गम्भीर समस्या का निदान करने की कृपा करे। नगर अध्यक्ष अमित पाण्डेय की इस मांग पर उन्होनें कहाकि इस समस्या का शीघ्र निस्तारण होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *