कालपी जालौन
कालपी जालौन कालपी नगर के मुन्ना फुल पावर चौराहे पर यातायात व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुये मनमाने तरीके से यहां से ऑटो में सबारिया भरने का संचालक बिना किसी रोक टोक के किया जाता है तथा सर्विस रोड पर जाम की स्थित बनी रहती है। मजे की बात यह है कि पैसा कमाने के चलते अनाप सनाप सबारिया भर कर तथा जान जोखिम में डालकर सबारिया ढोते है तथा कभी भी कोई बडी़ घटना होने से इन्कार नही किया जा सकता।
नगर में दिनों दिन बढ रहे आटों ने नगर की यातायात व्यवस्था बिगाड़ कर रख दी है तथा आलम यह है कि नगर के मुन्ना फुलपावर चौराहे पर पुलिस चौकी के ठीक पीछे दर्जनों आटो मनमाने तरीके से सर्विस लेन रोड पर खड़े होकर सवारियां भरते है जिससे यहां से निकलने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही कुछ हाल दुर्गा मन्दिर मिडिल स्कूल के पास व खोवा मण्डी के पास देखने को मिलता है। मजे की बात तो यह है कि आटो संचालक ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में मानक से तीन गुनी सबारिया भरकर यात्रा करने वाले लोगों की जान जोखिम में डालकर यातायात व्यवस्था को ठेंगा दिखाने में नही चूक रहे है। यदि स्थानीय प्रशासन ने इस ओर ध्यान नही दिया तो कभी भी किसी बड़ी घटना होने से इंकार नही किया जा रहा। वही पुलिस उपाधीक्षक रामसिंह ने इस बाबत अपनी प्रतिक्रिया देते हुये कहा है कि यह मामला प्रकाश में आया है निश्चित रूप से यातायात व्यवस्था का उल्लंघन करने वाले आटो संचालकों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।