संवाद सूत्र, मिरहची: कस्बा के प्राचीन शिव वन खंडेश्वर मंदिर प्रांगण से बुधवार की सुबह निर्जला एकादशी पर सैकड़ों श्याम प्रेमियों ने निशान यात्रा निकाल कर कलियुग के सर्वाधिक पूज्य खाटूश्याम मंदिर कासगंज पहुंच बाबा श्याम के दर्शन किये।
कस्बा के सैकड़ों श्याम प्रेमी स्त्री पुरूष और बच्चों ने श्री शिव वन खंडेश्वर मंदिर से खाटू श्याम जी की आरती के साथ पैदल नंगे पैर निशान यात्रा प्रारंभ की। निशान यात्रा मिरहची से कासगंज मुहल्ला जय जयराम स्थित श्री खाटूश्याम मंदिर तक गई। निशान यात्रा में शामिल डी.जे. वाहन पर बज रहे भजन सम्राट कन्हैया मित्तल के भजनों पर सभी श्याम प्रेमी हाथों में निशान लेकर झूमते हुये कासगंज मंदिर तक पहुंचे। निशान यात्रा यात्रा संयोजक अमित शर्मा के नेतृत्व में निकली, जिसमें दीपक गुप्ता, अमित कुमार, संतोष सर्राफ, सोमेंद्र कुमार, शीलू वर्मा, राकेश साहू, अनुज माहेश्वरी, प्रसार माहेश्वरी, मयंक माहेश्वरी, टिंकू माथुर, क्षेत्रपाल साहू, लालू मिश्रा, विशाल माहेश्वरी, राजकुमार, भोला राठौर, संकेत साहू, राजीव माहेश्वरी, गौरव साहू सहित सैकड़ों की संख्या में पुरूष, महिला व बच्चे श्याम प्रेमी शामिल थे।
फोटो कैप्सन–खाटू श्याम जी की मूर्ति लेकर निशान यात्रा में शामिल यात्रा संयोजक अमित शर्मा एवं श्याम प्रेमी।