कासगंज। कायस्थ समाज के संगठनों के पदाधिकारियों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

कायस्थ समाज बंधुओं ने विधान सभा चुनाव के समय किए गए वायदे की याद दिलाते हुए विधायक से ज्ञापन के माध्यम से कासगंज में श्री चित्रगुप्त भगवान के नाम से द्वार निर्माण की मांग उठाई है। विधायक ने कायस्थ बंधुओं को द्यार निर्माण को आश्वस्त किया है।

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष केके सक्सेना व श्री चित्रगुप्त सभा के जिलाध्यक्ष अनुज जौहरी के नेतृत्व में कायस्थ बंधु अपनी मांग को लेकर शुक्रवार को सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत से मिले। समाज के वरिष्ठ नेता व संगठन के संरक्षक नवल कुलश्रेष्ठ के नावल्टी रोड स्थित प्रतिष्ठान पर विधायक को एक मांगपत्र सौंपा। ज्ञापन में बताया कि विधान सभा चुनाव के दौरान कासगंज में कायस्थ बंधुओं ने श्री चित्रगुप्त भगवान के नाम से द्वार बनाने की मांग की थी। उस मांग के अनुरूप अब द्वार निर्माण कराया जाए। विधायक ने उनकी मांग को लेकर जल्द कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन पर नवल कुलश्रेष्ठ, नारायण स्वरूप सक्सेना, राकेशसरन सक्सेना, विनोद सक्सेना, भरत लाल सक्सेना, डा. संजय सक्सेना, डा. नीरज सक्सेना, वीपी सक्सेना, नितिन जौहरी, रविकांत सक्सेना, आदर्श सक्सेना, अखिलेश सक्सेना, डा. संजय सिन्हा, प्रदीप सक्सेना, शांतनु चौधरी, दीपक सक्सेना, मुकेश सक्सेना, आदित्यसरन सक्सेना, अचिंत सक्सेना, निर्मल सक्सेना, सुरेश कुलश्रेष्ठ, मनीष कुदेशिया, मनोज सक्सेना, अमित सक्सेना, राकेश सक्सेना, पियूष सक्सेना, प्रशांत सक्सेना, विजय सक्सेना, हिमांशु सक्सेना, अभयप्रिय श्रीवास्तव, अरविंद सक्सेना, शेखर सक्सेना के नाम अंकित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *