संवाद सूत्र, मिरहची: विकास खंड मारहरा में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना अंतर्गत दलहन घटक मसूर चना मिनी किट का निशुल्क वितरण किया गया। इस मौके पर किसानों को कम लागत में अधिक उपज प्राप्त करने के उपायों से भी अवगत कराया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख रवि वर्मा ने अपने हाथों से कृषक भाइयों को सरकार से मिलने वाली मसूर चना मिनी किट निशुल्क वितरण कीं। ब्लॉक प्रमुख ने कहा दलहनी फसलों को बढ़ावा देने के लिये सरकार द्वारा कृषक भाइयों को मिनी किट वितरण की जा रहीं हैं। प्रदेश सरकार किसानों को खुशहाल और समृद्ध बनाने के उद्देश्य से उपरोक्त योजना संचालित कर रही है। साथ ही सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के अपने वायदे पर अडिग है। सरकार की योजना दिनोंदिन फलीभूत भी हो रही है। उन्होंने कृषक भाइयों से अपील की दलहनी फसलों को जरूर करें जिसमें लागत कम लगती है और उत्पादन अच्छा मिलता है। जिले से आये कृषि सलाहकार देवेंद्र सिंह यादव ने उपस्थित किसानों को वैज्ञानिक पद्धति अपनाकर अपनी उपज बढ़ाने और सरकार की चल रही योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। सहायक विकास अधिकारी कृषि महेंद्र सिंह वर्मा ने कृषक भाइयों को विभाग में चल रही योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी बीज गोदाम प्रभारी हर प्रसाद वर्मा ने कृषक भाइयों को बताया कि उनके बीज गोदाम पर गेहूं, सरसों, मटर एवं चना के बीज 50 परसेंट अनुदान पर उपलब्ध हैं। पंजीकृत कृषक इसका लाभ उठा सकते हैं प्राविधिक सहायक जितेंद्र कुमार लाखन सिंह, बीटीएम विनोद कुमार, इस मौके पर उपस्थित कृषक भाई अनार सिंह, बीरेंद्र सिंह, विजय पाल सिंह, सुधीर कुमार, मुकेश कुमार, जितेंद्र कुमार, आदि कृषक भाई मौजूद रहे।

फोटो कैप्सन–ब्लाक क्षेत्र के ग्रामीण किसानों को मसूर की किट निशुल्क वितरित करते ब्लाक प्रमुख रवि वर्मा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *