संवाद सूत्र, *कुलदीप माहेश्वरी*
ब्लाक प्रांगण में हुआ किसान मेले का आयोजन
मिरहची: ब्लाक प्रांगण में मंगलवार को आयोजित कि
सान मेले में विभागीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने अपने संबोधनों के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं को गिनाया। साथ ही योजनाओं से लाभान्वित होने के लिये प्रोत्साहित किया।
किसान मेले को संबोधन मेले का शुभारंभ आगरा खंड स्नातक एम.एल.सी. मानवेंद्र प्रताप सिंह गुरूजी ने कहा कि वर्तमान योगी सरकार किसानों के हितों को ध्यान में रखकर योजनायें संचालित कर रही है। सरकार का मुख्य ध्येय है कि किसान की आमंदनी किसी भी तरह दोगुनी हो जाये। सरकार की मंशा है कि किसी भी तरह हमारे प्रदेश का किसान उन्नतशील बन सके। किसान मेले को संबोधित करते हुये कृषि विज्ञान केंद्र अवागढ़ से आये वैज्ञानिक डा. बीरेंद्र सिंह ने किसानों को कोई भी फसल बोने से पहले मृदा परीक्षण कराने की सलाह दी। इससे मृदा स्वास्थ्य के आधार पर फसलों में संतुलित उर्वरक करें जिससे कम लागत में अधिक उत्पादन मिल सके। फसल अवशेष को सड़ाकर मृदा में मिलाकर मृदा उर्वरता को बढ़ाने की जानकारी दी। उन्होंने रबी फसलों जैसे लाही और सरसों आदि की बुबाई की तैयारी प्रारंभ करने की सलाह दी। कंपोस्ट व हरी खाद का अधिक से अधिक प्रयोग मृदा स्वास्थ्य को ठीक करता है। प्राकृतिक खेती में तकनीकी कम लागत से अच्छा उत्पादन करने की जानकारी दी। पुनीत प्रताप सिंह ने किसानों को बताया कि उनका ब्लाक देश के चुनिंदा ब्लाकों की गिनती में आ गया है जहां एफ.पी.ओ. गठन का गठन होना है। उन्होंने एफ.पी.ओ. गठन से होने वाले लाभों के बारे में किसानों को बताया। जिला कृषि अधिकारी मनवीर सिंह एवं कृषि विशेषज्ञ सुधीर कुमार तोमर ने भी सरकार द्वारा किसानों के हितों में चलाई जा रहीं योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया। साथ ही किसानों को मृदा परीक्षण के बारे में भी जानकारी दी। किसान मेले का संचालन एडीओ कृषि महेंद्र सिंह ने किया। कृषि मेले को ब्लाक प्रमुख रवि वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील चौहान, देवेंद्र चौहान, विशनू माहौर, धर्मेंद्र गुप्ता, दौलतराम, नाथूराम, त्रिमल सिंह, योगेंद्र सिंह, प्रवीन कुमार, रमेश कुमार, रामखिलाड़ी, ख्यालीराम, विष्णु कुमार, कुलदीप कुमार, छोटेलाल, रामनिवास, डालचंद्र, धर्मेंद्र कुमार, किरन देवी, सुदामा देवी, उमा, कुसमा देवी, सुशमा देवी, संध्या कुमारी सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के किसान मौजूद रहे।
फोटो कैप्सन–ब्लाक प्रांगण में आयोजित किसान मेले को संबोधित करते आगरा खंड स्नातक एम. एल. सी. मानवेंद्र प्रताप सिंह गुरूजी एवं मंच पर उपस्थित गणमान्य।
–किसान मेले में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लगाई गई स्टाल पर बैठे चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी।