रिपोर्ट रामू कठेरिया
सिरौली । ग्राम पिपरिया उपराला के विनोद कुमार की गत 24 मई की रात्रि को चोर उसके घर में बंधी 52 हजार की कीमत की भैंस चोरी कर ले गए चोरी की पता अगले दिन को परिजनों को लगी उन्होंने तमाम भैंस की खोजबीन की लेकिन पता ना लगने पर थाने में शिकायत की ओर आरोप है कि पुलिस ने तहरीर लेकर रख ली अब वेचारा ग्रामीण एक सप्ताह से थाने के चक्कर काट रहा है और पुलिस उसे बातें पढ़ाकर टरका देती है उसने आज मीडिया को बताया कि उसके परिवार की आजीविका का साधन भैंस थी वह भी चोरी हो गई पुलिस उसकी सुनती नही.।