बदायूँ : 20 जुलाई। मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज की अध्यक्षता में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया, जिसमें कृषि, पशुपालन, ऊर्जा, सिंचाई आदि से जुडें हुए समस्त अधिकारी मौजूद रहे, किसान दिवस प्रारम्भ करते हुए उप कृषि निदेशक/जिला कृषि अधिकारी ने कृषि विभाग द्वारा कृषकों के हित में संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई तथा मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा किसान भाई लिखित शिकायती प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत करें जिससें सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण हेतु उपलब्ध कराया जा सकें।

 

सीडीओ द्वारा उप कृषि निदेशक को निर्देश दिये गये कि शिकायतों का निस्तारण सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से समयान्तर्गत करायें। उन्होंने किसानों को जानकारी दी कि 31 जुलाई 2022 तक फसल बीमा बैंक या सी0एस0सी0 केन्द्र से अवश्य कराय,े जो किसान बन्धु बैठक में नही आ सके है उन्हें आप अपने-अपने ग्रामों में जाकर प्रधानमंत्री फसल बीमा की जानकारी उपलब्ध करायें। उप कृषि निदेशक दुर्गेश कुमार सिंह ने किसान को पी0एम0/कुसुम योजना की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद को 96 सोलर पम्पों का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसके सापेक्ष 192 कृषकों द्वारा पोर्टल पर 2 जुलाई 2022 को चयन कर लिया गया है साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत जानकारी दी कि जो किसान बन्धु पति या पत्नी में से दोनों किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे है उनमें से एक ही पात्र की श्रेणी में है, दोनो में से एक व्यक्ति द्वारा प्राप्त की गई किस्तें बैक में जमा करनी होगी, जिस पर कृषक चिरंजी सिंह राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिला महामंत्री निवासी ग्राम गुलड़िया द्वारा कहा गया कि किसानों को योजना लागू करते वक्त इस प्रकार की कोई जानकारी नही दी गई थी इस बारे में उप कृषि निदेशक द्वारा बताया गया कि यह नियम पहले से ही लागू है साथ ही चिरंजीव सिंह ने बताया गुलड़िया, दातागंज, समरेर के बिजली फिटरों से किसान को विद्युत सप्लाई समय से नही मिल रही है और वौल्टेज भी कम आ रहे है। सरकार द्वारा किसानों के गन्ना भुगतान 14 दिन में किये जाने की घोषणा की गयी थी कृषकों के गन्ने के मूल्य का भुगतान समय से किया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *