संवाद सूत्र, मिरहची: कस्बा के एटा मार्ग स्थित दवाओं के नवीन प्रतिष्ठान का शुभारंभ भारतीय किसान यूनियन स्वराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडेय ने प्रतिष्ठान का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर उपस्थित किसानों को उन्होंने बताया कि मेडीकल स्टोर पर किसानों को दवा खरीद में छूट दी जायेगी।


शुक्रवार की दोपहर भारतीय किसान यूनियन स्वराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडेय ने कस्बा के एटा रोड़ स्थित एच. पी. पेट्रोल पंप के समीप दवाओं के खुले नवीन प्रतिष्ठान माया मेडीकोज का फीता काटकर शुभारंभ किया। मेडीकल शुभारंभ के मौके पर उपस्थित क्षेत्र के दर्जनों किसान कार्यकर्ताओं को उपरोक्त माया मेडीकोज से सभी प्रकार की दवाईयों पर छूट मिलेगी। दवा खरीद पर छूट की बात सुनकर कार्यक्रम में उपस्थित किसानों के चेहरों पर खुशी झलकने लगी। मेडीकल स्टोर के स्वामी पुष्पेंद्र पाल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का शाॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों का आभार प्रकट किया। मेडीकोज शुभारंभ के अवसर पर अनिल शास्त्री प्रदेश अध्यक्ष सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, लव पारासर जिला अध्यक्ष एटा, अनिल कुमार मण्डल महासचिव, दुर्वेश कुमार यादव नगर अध्यक्ष मारहरा, संजय कुमार, श्रीकृष्ण सिंह गिरि ब्लाक अध्यक्ष सहित भारतीय किसान यूनियन स्वराज के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
फोटो कैप्सन–कस्बा स्थित दवाओं के नवीन प्रतिष्ठान माया मेडीकोज का फीता काटकर शुभारंभ करते भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडेय।
