संवाद सूत्र,मिरहची: अखिल भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रवक्ता आशुतोष कुमार ने रविवार की सुबह गांव मेंहनी में अपना 25 वां जन्मदिन बड़ी सादगी के साथ पौधारोपण कर मनाया। इस मौके पर उपस्थित संगठन के किसान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये किसान नेता आशुतोष ने कहा कि पर्यावरण संतुलन को बनाये रखने के लिये प्रत्येक व्यक्ति को एक एक पौधा अवश्य रोपित करना चाहिये। साथ ही स्वयं द्वारा रोपित पौधे की बड़े होने तक देखभाल भी करनी चाहिये। उन्होंने कहा कि वृक्ष हम सभी को जीवन दायिनी आक्सीजन गैस प्रदान करते हैं। व कुछ वृक्ष तो हमको खाने योग्य फल भी देते हैं। जन्मदिन मनाने के पश्चात किसानों के हितों की लड़ाई लड़ने के लिये आशुतोष ने किसान व युवा साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि वह संगठन में रहकर जीवन पर्यंत किसान, मजदूर, महिलाओं व छात्र, छात्राओं पर होने वाले अत्याचार, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहेंगे। 25 वें जन्मदिवस के मौके पर युवा किसान नेता ने कार्यकर्ताओं के सहयोग से नीम, पीपल, आम, तुलसी आदि के 25 पौधे रोपित किये। इस मौके पर संगठन किसान कार्यकर्ताओं में युवा जिलाध्यक्ष अनुराग, युवा छात्र मोर्चा ब्लाक अध्यक्ष शशिकांत,ग्रीश कुमार, पुष्पेन्द्र, अनेश कुमार, विनय यादव, विवेक रतन, आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *