संवाद सूत्र, मिरहची: भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने गुरूवार को डी.एम. अंकित अग्रवाल के नाम प्रेषित छह सूत्रीय ज्ञापन नायब तहसीलदार सदर शाश्वत अग्रवाल को सोंपकर तत्काल सुनवाई कराये जाने की मांग की।

भिरतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों ने गुरूवार की दोपहर सदर तहसील फहुंचकर डी.एम. के नाम प्रेषित छह सूत्रीय मांगपत्र नायब तहसीलदार को सोंपा। जिसमें ब्लाक निधौलीकलां की ग्राम पंचायत भदवास और अढ़ेपुरा की सीमाओं को सुनिश्चित करने की मांग की, किसानों को पर्याप्त मात्रा में बिजली की सप्लाई दिलाई जाये, साथ ही ज्यादा बिल निकाल रहे बिजली के मीटरों को तत्काल बदलवाया जाये, बेमौसम हुई बारिश से बर्बाद हुईं किसानों की फसलों के नुकसान का आंकलन कराकर मुआवजा दिलाया जाये, आवारा गौवंश किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं, जिसके लिये भदुआ पर बनी गौशाला में पशु रखने की क्षमता को बढ़ाया जाये, मेडीकल कॉलेज में किसानों और गरीबों के लिये अल्ट्रासाउंड, सी.टी. स्कैन, एम.आर.आई. मशीन के अलावा वैंटीलेटर की व्यवस्था के साथ दवाओं को भरपूर मात्रा में उपलब्धता सुचारू कराये जाने की मांग उठाई। नायब तहसीलदार को ज्ञापन सोंपने वाले किसानों में यूनियन के पूर्व जिलाध्यक्ष रघुराज सिंह, राजकुमार बघेल, जुगेंद्र सिंह, अमरजीत सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष रघुराज सिंह यादव, पूर्व सचिव वीरेश कुमार प्रधान, फौजी ,पूर्व जिला उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह, पूर्व जिला प्रवक्ता हुंडीलाल यादव, नरसिंह पाल यादव, रघुवैश यादव, गिरंद प्रधान, सुनील कुमार, इंद्र पाल, भरत सिंह, हिमांशु यादव, रामसिंह, कलियान सिंह, रामवीर सिंह, नेतराम सिंह, जोरावर सिंह सहित दर्जनभर किसान शामिल थे।

फोटो कैप्सन– समस्याओं को लेकर ज्ञापन नायब तहसीलदार सदर शाश्वत अग्रवाल को सोंपते भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *