बदायूँ : 06 दिसम्बर। भारत सरकार के द्वारा मनाए जा रहे 75 वें स्वतन्त्रता दिवस के आजादी का अमृत महोत्सव पर फसल बीमा सप्ताह पर कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार मे आयोजित फसल बीमा रबी सीजन बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत कृषक राममूर्ति को 87857 रूपये, एकान्स पाल को 19102 रूपए, ओम शर्मा को 189476 रूपए, गम्भीर सिंह को 43484 रूपए, कप्तान सिंह को 21121 रूपए रबी सीजन 2021 मे हुए नुकसान से भरपाई के लिए बीमा राशि का भुगतान किया गया था। कृषि विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रायोजित प्रशस्ति पत्र मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि किसान इस योजना के तहत अपनी फसल का बीमा करा के लाभ ले सकते हैं। उन्होंने प्रशस्तिपत्र देकर कृषको को सम्मानित भी किया।

उन्होंने कहा कि यह प्रशस्तिपत्र देने का सरकार का उद्देश्य यह है कि ज्यादा से ज्यादा किसानो को प्रोत्साहित किया जाए, जिससे किसान बीमा करा के लाभ ले सकें। पीएनबी की शाखा आसफपुर ने सबसे ज्यादा फसल बीमा किया था, जिसका लाभ भी क्लेम के रूप मे किसानो को मिला। फसल बीमा में अच्छा कार्य करने के लिए कृषि विभाग के अनिल कुमार (प्राविधिक सहायक ग्रुप बी, जनसेवा केन्द्र जिला प्रबंधक मोहित शर्मा को, पुष्पेन्द्र सिंह (जनसेवा केन्द्र नरऊ) बीमा कम्पनी के ब्लाक समन्वयक सचिन सिंह एवं अमित कुमार, ठाकुर कुमार को प्रशस्तिपत्र दिया गया।

इस अवसर उप कृषि निदेशक दुर्गेश कुमारसिंह, जिला अग्रणी प्रबंधक श्याम पासवान, बीमा कम्पनी के जिला प्रबंधक निखिल चतुर्वेदी, सभी बैंक के जिला समन्वयक, बीमा कम्पनी के शैलेन्द्र सिंह, गगन पटेल, अंकित मिश्रा, मनोज कुमार, अमित कुमार तिवारी, धीरेन्द्र दीक्षित, सत्यम नायक, ऋषभ शाक्य, नीरज तोमर, श्रद्धा,प्राची, पलक, आदि मौजूद रहे।

—-

प्रथम आवक-प्रथम पावक के आधार पर उठा सकते हैं लाभ

बदायूँ : 06 दिसम्बर। जिला उद्यान अधिकारी ने अवगत कराया है कि उद्यान विभाग को वर्ष 2022-23 हेतु राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत उद्यान रोपण आम, अमरूद, पुष्प क्षेत्र विस्तार ट्यूब रोज/रोज/जरबेरा, ग्लैडियोलस, लूज फ्लावर गेंदा, देशी गुलाब, संकर शिमला मिर्च, संकर टमाटर, संकर पातगोभी, संकर फूलगोभी, संकर लतावर्गीय, मसाला क्षेत्र विस्तार मिर्च, प्याज, लहसुन, हल्दी, धनिया का लक्ष्य हुआ है। उद्यान रोपण आम एवं अमरूद में कृषक अपने प्रक्षेत्र पर 0.4 से 4 हे0 तक बागवानी एवं संकर शाकभाजी फसल में 0.2 से 0.4 हे0 कार्यक्रम कर सकता है। इच्छुक कृषक अपनी निजी भूमि के प्रपत्र, आधार कार्ड, फोटो, बैंक पासबुक की छायाप्रति सहित किसी भी कार्यदिवस में नवीन कलेक्ट्रेट भवन कमरा नंबर-33 व 34 कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, बदायूॅ में उपस्थित होते हुए पंजीकरण करा सकते हैं। कृषक स्वयं भी किसी कैफे आदि से भी उद्यान विभाग की बेबसाइट http://dbt.uphorticulture.in/ पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। कृषक लाभार्थी चयन प्रथम आवक-प्रथम पावक के आधार पर किया जायेगा। चयनित कृषकों बन्धुओं को विभागीय पौधशालाओं से निःशुल्क आम एवं अमरूद पौध, पुष्प कार्यक्रम ग्लैडियोलस, गेंदा, शाकभाजी एवं मसाला कार्यक्रम हेतु निःशुल्क बीज/निवेश उपलब्ध कराया जा रहा है। इच्छुक कृषक बीज/निवेश प्राप्त करने हेतु अपना पंजीकरण अवश्य करा लें। कृषकों को धनराशि रू0 200/- की सब्जी बीज मिनीकिट 90 प्रतिशत अनुदान पर मात्र रू0 20 में वितरण की जायेगी। कृषक सब्जी मिनीकिट कार्यालय व संबंधित कार्यक्रम प्रभारी से प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *