अलीगढ़ : आज भारतीय किसान यूनियन के जन्मदाता चौधरी महेन्द्र सिंह टिकैत की जयन्ती छर्रा ब्लाक के प्रांगण में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा मनाई गई जिसमें तहसील अध्यक्ष जगदीश यादव ने कहा कि बाबा टिकैत ने किसानों को अपने हक के लिए लडना व स्वाभिमान से जीना सिखाया उनकी जयन्ती पर सारी किसान विरादरी उनको नमन करते हुए उनके प्रति अपना आभार प्रकट करती है आज के समय में जब किसान चहुं ओर संकट से घिरा है तब आपकी बहुत याद आती है व आपके विचार ही किसानों को संबल देते हैं
सरकार द्वारा किसानों के ट्रैक्टर में सवारी ले जाने व खेतों में कटीले तारों पर प्रतिबंध के दिये गये तुगलकी फरमान के प्रति रोष प्रकट करते हुए इन फरमानों के विरोध में आगामी 10अक्टूबर को भारतीय किसान यूनियन छर्रा ब्लाक पर धरना प्रदर्शन कर ऐस डी ऐम अ़तरौली के माध्यम से सरकार को ज्ञापन प्रस्तुत करेगी सभी किसानों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की गई कार्यक्रम में अर्जुन सिह दाताराम छोटेलाल रामौतारयादव लाला बैनीराम बाबू सिह राजपाल विक्रम सिंह प्रताप सिह अवधेश शीलेन्द्र रनवीर सिह आदि उपस्थित रहे