संवाद सूत्र, *कुलदीप माहेश्वरी

*जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो देंगे धरना*

मिरहची, एटा: भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक ब्लाक प्रांगण में हुई। बैठक में किसानों की मूलभूत समस्याओं पर चर्चा हुई। किसानों ने ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिये बीडीओ मनोज शर्मा को ज्ञापन भी दिया।

भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक ब्लाक प्रांगण में जिला महासचिव जयवीर सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में किसानों की समस्याओं पर चर्चा हुई। समस्याओं के क्रम में उन्होंने तीन सूत्रीय मांगे रखीं। बैठक में किसानों ने मांग रखी कि ब्लाक क्षेत्र के सभी गांवों में मच्छर रोधी दवा का छिड़काव तत्काल प्रभाव से कराया जाये। ब्लाक क्षेत्र के सभी गांवों में पशुओं में फैल रही खुरपका, मुंहपका, लंपी आदि भयंकर बीमारियों से बचाव के लिये वृहद पैमाने पर निशुल्क टीकाकरण कराया जाये। साथ ही उन्होंने कहा कि ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायतों पर तैनात सफाई कर्मचारी अपने तैनाती स्थल पर नियमित नहीं पहुंच रहे हैं। जिसके कारण गांवों में जगह जगह कूड़े के अंबार लगे हुये हैं, जिसके कारण लोगों में तेजी से संक्रामक रोग फैल रहे हैं। इसके लिये सफाई कर्मचारियों के विरूद्व विभागीय कार्रवाई अमल में लाकर गांवों में लगे कूड़े के ढ़ेरों को तत्काल प्रभाव से उठवाया जाये, जिससे लोगों को गांवों में तेजी से फैल रही बीमारियों से बचाया जा सके। बैठक कर ज्ञापन देने वाले किसानों में भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव जयवीर सिंह, जिला प्रभारी राजेंद्र सिंह, ब्लाक अध्यक्ष उजागर सिंह, ब्लाक उपाध्यक्ष भारत सिंह, मानपाल सिंह, प्रेमवीर सिंह, राहुल, विनय कुमार, प्रेमकिशोर एवं राजेश कुमार सहित दर्जनों क्षेत्रीय किसान मौजूद थे।

फोटो कैप्सन–ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं के संबंध में बीडीओ मनोज कुमार शर्मा को ज्ञापन सोंपते भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *