संभल/बहजोई : कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सोशल ऑडिट के संबंध में अनुश्रवण एवं क्रियान्वयन हेतु बैठक का आयोजन किया गया। इसमें सर्वप्रथम उप कृषि निदेशक द्वारा बताया गया कि जनपद में कुल 291288 कृषकों का ऑडिट होना है। इसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत हेतु ऑडिट करने के लिए 3 सदस्यों की टीम का गठन किया गया है। इसमें कृषि विभाग के कर्मचारी ग्राम एवं पंचायत के सचिव एवं राजस्व की तरफ से लेखपाल लगाए गए हैं। इसकी प्रक्रिया में सर्वप्रथम पहले दिन टीम द्वारा सभी लाभार्थियों की सूची चस्पा कर सार्वजनिक करते हुए ग्राम में प्रचार प्रसार करते हुए आपत्ती ली जाएंगी। इसके बाद दूसरे दिन सूची को बैठक में टीम के द्वारा पढ़कर सुनाया जाएगा इसके साथ ही इस सूची से एक सूची अपात्र की बनाते हुए इन से अब तक प्राप्त धनराशि की वसूली कर सरकारी कोष में जमा कराया जाएगा साथ ही अभी तक वंचित किसानों की सूची बनाते हुए तहसील के माध्यम से जनपद को आएगी। इसमें नए किसानों को अपना रजिस्ट्रेशन ओपन सोर्स के माध्यम से करवाना होगा। इस टीम के द्वारा लाभ प्राप्त कर रहे किसानों को ईकेवाईसी कराने हेतु प्रेरित किया जाएगा जिससे उनकी अगली किस्त ना रुके। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि सभी लगे हुए कर्मचारियों को इस कार्य में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित कराएं। तहसील स्तर , उप जिला अधिकारी एवं तहसीलदार, खंड विकास स्तर पर खंड विकास अधिकारी अपने विकासखंड के नोडल हैं। कृषि विभाग के कर्मचारी सूची के प्रभारी रहेंगे। विकासखंड स्तर पर सूचना एडीओएजी द्वारा संकलित कर उप जिलाधिकारी के माध्यम से जनपद पर प्रेषित करेंगे साथ ही अपात्र की सूची पर तीनों सदस्य के नाम के साथ हस्ताक्षर होना। एवं उपस्थित प्रधान, पूर्व प्रधान, बीडीसी सदस्य या वार्ड मेंबर के भी हस्ताक्षर कराए जाएं। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया है कि कार्य को समयबद्ध एवं पूर्ण सुचिता के साथ कराना है जिससे अपात्र लोगों को सूची से बाहर करते हुए अब वंचित पात्र लोगों को इस योजना का लाभ दिया जा सके साथ ही ई केवाईसी पर भी बल देते हुए शत प्रतिशत पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बिल्कुल ना की जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी, परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चंद्र, उप कृषि निदेशक हीरा सिंह जीना, जिला कृषि अधिकारी ओंकार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन, डीसी मनरेगा बलवंत सिंह, डी सी एल आर एल एम, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, समस्त तहसीलदार अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।