*रास्ते में खड़े यात्रियों को दें आवागमन की सुविधा*
संवाद सूत्र, मिरहची: एटा व कासगंज डिपो से चलने वाली अधिकांश रोडवेज की बसों के चालक परिचालक की सहमति के चलते स्टापेज पर बसों को नहीं रोकते जिसके चलते ग्रामीण यात्रियों को आवागमन में असुविधाओं का सामना करना पड़ता है।
पिछले काफी लंबे समय से रोडवेज के चालक परिचालक कस्बा के चौराहे पर बसों को नहीं रोकते। बसों के न रुकने के कारण स्त्री पुरुष यात्री धूप में खड़े होकर बसों के इंतजार में खड़े देखे जा सकते हैं। यात्रियों की शिकायत पर ए आर एम एटा डिपो और कासगंज ने रोडवेज बसों के चालक परिचालकों को सख्त निर्देश दिए हैं कि अगर उन्होंने रास्ते में पड़ने वाले स्टॉपेज पर बसों को नहीं रोका तो परिचालक के वेतन से ₹500 जुर्माने के रूप में वसूले जाएंगे साथ ही उन सभी के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही भी की जाएगी। अधिकारियों के सख्त रूख के चलते अब अब रोडवेज की बसें चौराहे पर रुकने लगी हैं जिससे यात्रियों ने राहत की सांस ली है। एक तरफ प्रशासन ने प्राइवेट बसों के संचालन को रोक दिया है। अब सभी यात्री रोडवेज की बसों में यात्रा करने पर निर्भर हैं। रोडवेज बसों के चालक परिचालक रास्ते में पढ़ने वाले स्टॉपेज पर बसों के ना रुकने के कारण ग्रामीण यात्रियों को घंटों तक धूप में खड़े रहना पड़ता है ग्रामीण यात्रियों में अवधेश गॉड, दीपक गुप्ता, हरेश गांधी, जवाहर लाल वर्मा, सुनहरी लाल, जयंती प्रसाद माहेश्वरी, नीरज माहेश्वरी, गोपाल साहू, नरेश माहेश्वरी, सत्यदेव यादव, ने बताया कि अगर रोडवेज की बसों का मिरहची बस स्टॉपेज पर नियमित रूप से ठहराव नहीं हुआ तो वह संयुक्त रुप से क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी के नेतृत्व में जिलाधिकारी एटा व कासगंज से मिलकर लिखित रूप से शिकायत करेंगे।
