*कीचड़, दल दल में फंसी गाय को सुरक्षित बाहर निकाल कर बचाई जान*

*बदायूँ/यूपी-* पुलिस सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी अपना अहम योगदान बदायूँ के तेजतर्रार पुलिस अधिकारी सीनियर आईपीएस डॉ0 ओ. पी सिंह के निर्देशन में बदायूँ जिले की पुलिस का देखने को मिल रहा है.इसी क्रम में जनपद के थाना मूसाझाग पुलिस के थाना प्रभारी शिवेंद्र भदौरिया का सराहनीय कार्य देखने को मिला है।

बताते चले कि मूसाझाग क्षेत्र के ग्राम मचलई के पास कीचड़, दलदल में एक गाय फंस गई थी जो अपने आप बाहर नहीं निकल पा रही थी गाय बाहर आने की कोशिश करते करते थक चुकी थी मदद के लिए पुकार लगा रही थी थक हारकर वह खुद से जोर लगाने में असमर्थ हो गई थी गंदा पानी एक गड्डे में इकट्ठा हो जाने के कारण दलदल जैसी स्थिति हो गयी , जिस कारण किसी भी तरह से गाय निकल नहीं पा रही थी कई घंटो से गाय फंसी थी कोई भी व्यक्ति गाय की मदद करने की कोशिश नही कर रहा था न ही कोई कीचड की तरफ जाने की कोशिश कर रहा था थाना प्रभारी शिवेंद्र भदौरिया ने हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा को बताया कि दोपहर को सूचना मिली थी कि एक गाय कीचड़ में फंसी है जो काफी कोशिशों के बाद भी बाहर नहीं निकल पा रही है तो हम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां पहुंचकर देखा कि गाय बाहर आने की कोशिश करते करते थक चुकी है और अब वह खुद से जोर नहीं लगा पा रही है। पुलिस ने हिम्मत के साथ स्थानीय लोगों की मदद से गाय को हिम्मत देते हुए गाय के गले तथा पीठ पर रस्सी बंधवाई और स्वयं उनके साथ लगकर स्थानीय लोगों की सहायता से खींचकर गाय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बाहर निकालने के बाद गाय देर तक वही लेटी रही। थोड़ी देर पश्चात गाय खड़ी हुई और वहां से चली गई। लोगो ने थाना प्रभारी शिवेंद्र भदौरिया व उनकी टीम की हिम्मत के लिए उनकी तारीफ की तथा इस नेक कार्य के लिए पुलिस टीम को धन्यवाद दिया एवं इस संबंध में भाजपा जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों कहना है कि बदायूँ पुलिस कप्तान सीनियर आईपीएस डॉ0 ओ. पी सिंह के निर्देशन में पुलिस विभाग की अच्छे अधिकारी की अच्छी कार्य प्रणाली देखने को मिल रही हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *