संवाद सूत्र, कुलदीप माहेश्वरी

मिरहची, एटा– सबकी बिगड़ी बनाने वाला स्वयं आज कीचड़ भरी गंदगी के दलदल में है, लेकिन किसी भी जिम्मेदार ने भगवान को कीचड़ से निकालने को सार्थक प्रयास नहीं किया।

पुलिस चौकी मिरहची प्रांगण में शिवालय मंदिर है। चौकी परिसर में पानी की सही निकासी न होने के कारण जलभराव की स्थिति बनी रहती है। चौकी परिसर में पूर्व में थाना कोतवाली संचालित हुआ करता था। तत्कालीन थानाध्यक्ष कालूराम भारती ने नित्य पूजा अर्चना करने के उद्देश्य से थाना परिसर में छोटा सा मंदिर बनवाकर विधिवत शिव परिवार की स्थापना कराई थी। तब से लेकर लंबे समय तक इस मंदिर में विराजमान शिवपरिवार की पूजा अर्चना होती रही। थाना भवन स्थानांतरित होने के बाद से आज तक इस मंदिर की दुर्दशा शुरू हुई जो आज तक हो रही है। मंदिर दुर्दशा की ओर न तो ग्राम प्रधान मिरहची, न और किसी जनप्रतिनिधि ने कोई सार्थक कदम नहीं उठाया। कस्बा के धर्म प्रेमियों में पथवारी मंदिर पुजारी खिलाड़ीराम साहू, आर.एस.एस. खंड कार्यवाह अमित गुप्ता, शीलेंद्र नायक, जवाहर लाल वर्मा, विनय गुप्ता चंदन, हरेश गांधी, ह्देश सिकरवार, गोपाल साहू, नीरज माहेश्वरी आदि गणमान्य नागरिकों ने जिलाधिकारी एटा अंकित अग्रवाल से मांग की है कि वह मंदिर जीर्णोद्धार के लिये सी.डी.ओ. अवधेश बाजपेई को निर्देशित करें ताकि सबकी बिगड़ी बनाने वाले परमपिता परमेश्वर भी साफ स्वच्छ वातावरण में रह सकें।

फोटो कैप्सन–पुलिस चौकी मिरहची परिसर में एकत्रित गंदे पानी में रहने को मजबूर परमपिता परमेश्वर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *