BUDAUN SHIKHAR
शाहजहाँपुर समाचार
राजीनीति के योद्धा हैं | कुँ0 जयेश प्रसाद
◆जब जिले के सभी दिग्गजों ने पूर्व गृह मंत्री स्वामी चिन्मयानंद का छोड़ा साथ तो
कुँ0 जयेश प्रसाद ने दिया सहारा |
◆शाहजहाँपुर~पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आज सोमवार को जमानत मंजूर कर दी है |
चिन्मयानंद छात्रा से दुराचार के मामले में उत्तर प्रदेश का यह हाई प्रोफाइल मामला बन गया था जहाँ शाहजहाँपुर जिला जेल में बंद स्वामी चिन्मयानंद की जमानत पर करीब 2 माह पूर्व सुनवाई हुई थी तब से कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था जिसमें बीते माह स्वामी चिन्मयानंद के पैरोल के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की गई थी अर्जी में चिन्मयानंद के खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कहा गया था कि इलाज कराने को उन्हें कुछ समय के लिए जेल से रिहा किया जाए ज्ञात हो कि स्वामी चिन्मयानंद की तबियत खराब होने पर पूर्व एमएलसी कुँ0 जयेश प्रसाद स्वामी चिन्मयानंद को जेल से लखनऊ इलाज के लिए लेकर गए थे उसके साथ ही कुँ0 जयेश प्रसाद सरकार और कोर्ट से निष्पक्ष जांच की मांग की बात करते रहे है | जब उनकी पार्टी और अपनों ने उनका साथ छोड़ दिया तब उस दौर पर कुँ0 जयेश प्रसाद जी ने सहयोग किया था आज स्वामी चिन्मयानंद को जिला के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है |
◆इससे पहले भी कुँ0 जयेश प्रसाद जी ने पूर्व राज्यमंत्री राममूर्ति सिंह वर्मा का साथ दिया था और जबकि उनका भी सभी ने साथ छोड़ दिया था तब भी जयेश प्रसाद जी ने उन्हें अपनें तरीके से अखिलेश यादव से मिलकर उन्हें बचा लिया था |