जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
सहसवान (बदायूँ) कुख्यात अपराधी नासिर के मकान को बदायूँ पुलिस ने कुर्क कर दिया है। सहसवान कोतवाली में दर्ज मुकदमे में जिलाधिकारी दीपा रंजन के आदेश के बाद गुरुवार को पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है। पुलिस ने सहसवान के नदायल निवासी नासिर पुत्र वाजिद अली की करीब 3 लाख 32 हजार 8 सौ 21 रूपये की संपत्ति को जब्त करते हुए कुर्क कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक नासिर एक शातिर किस्म का अपराधी है। नासिर संगठित रूप से गिरोह बनाकर सामुहिक रूप से अपराध कारित कर काफी सम्पत्ति इकट्टा की है । इससे अर्जित संपत्ति से उसने मकान बनवाया था। इसको लेकर जिलाधिकारी दीपा रंजन ने 13 जून को 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति कुर्क किए जाने का आदेश पारित किया था. इस आदेश के पालन में पुलिस और राजस्व की टीम ने संयुक्त रूप से अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई की है और करीब 3 लाख रुपये के मकान को कुर्क कर दिया है।