रिपोर्ट, नारायण कुमार तिवारी पत्रकार स्वतंत्र भारत,

कुठौंद जालौन : विकासखंड कुठौंद की ग्राम पंचायत रोमई मुस्तकिल में गौ माता की हो रही है बहुत ही दुखद दुर्दशा ग्रामीणों व प्रधान के मुताबिक उन्होंने बताया कि भूषा के नाम पर पत्ता व लकड़ी का भूसा बना कर दिया जा रहा है और उन्होंने बताया कि ट्रक बिना बजन कराए रात में ही खाली करके चला गया जो भूसा के नाम पर सड़े गले पत्ते व लकड़ी को डाले गए हैं जिसको भूख की वजह से उस गले गलाए भूसे को खा रही हैं तो वह भूसा खाकर गाय बीमार हो रही हैं बीमार होकर वह अपना दम तोड़ रहे हैं

ग्रामीणों के मुताबिक रोज दो चार गाय अपना दम तोड़ रही हैं ग्राम वासियों ने बताया कि डॉक्टर को जब इस संबंध में जानकारी दी तो डॉक्टर साहब भी नहीं आए जब इस संबंध में न्याय प्रिय मुख्य विकास अधिकारी को जानकारी दी तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में जांच चल रही है तब तक आप लोग वीडियो को फोन से इस प्रकरण की जानकारी दे दें लेकिन प्रधान के मुताबिक खंड विकास अधिकारी से मौका मुआयना करने को कहा तो उन्होंने मौका मुआयना करने से इंकार कर दिया और कहा कि जाकर अखबार में निकलवा दो सब समस्या हल हो जाएगी और उन्होंने गायों की दुर्दशा देखने से इंकार कर दिया जबकि लिखित रूप से ग्राम विकास अधिकारी एवं प्रधान ने खंड विकास अधिकारी से पुना शिकायत की तो उन्होंने कहा कि इसकी कमेटी बना दी गई है उन्हीं से जाकर मिल लो और वह भूसा देखने तक नहीं गई जबकि सरकार द्वारा बराबर गांयो की देखरेख के लिए पर्याप्त ध्यान दिया जा रहा है कि हमारी गौ माता सुखी रहें लेकिन फिर भी कमीशन खोर अधिकारियों की वजह से गायों की दुर्दशा हो रही है जबकि बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, गौ रक्षक दल व जितने भी दल हैं वह सब को गो माता की रक्षा के लिए बनाए गए हैं लेकिन फिर भी कोई भी इस संबंध में बात कहने को आगे नहीं आया है और ना ही कोई इस संबंध में बोल रहा है इससे तो यह समझ में आता है कि सब दिखावा है जबकि कमीशन खोर अधिकारियों की शिकायत जिलाधिकारी महोदय से की गई थी लेकिन आज दिन तक कोई सुनवाई नहीं हुई इतना सब कुछ होने के बाद भी गौमाता तड़प तड़प कर अपना दम तोड़ रहे हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *