जालौन : अच्छा काम करने वाली छह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुरस्कृत

पोषण माह के अंतर्गत बाल विकास परियोजना कार्यालय उरई में पोषण अभियान के तहत कई गतिविधियां आयोजित की गई। इस दौरान अच्छा काम करने वाली छह आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया।

कोंच रोड स्थित शहरी क्षेत्र के बाल विकास परियोजना कार्यालय में पोषण माह के अंतर्गत पोस्टर, चार्ट, रेसिपी और स्वच्छता जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तेखार अहमद ने किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि कुपोषण को मिटाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसी क्रम में पोषण माह आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य पोषण संबंधी कार्यक्रमों को बढ़ावा देना और लोगों को पोषण के प्रति जागरूक करना है। पोषण कार्यक्रम की शुरुआत 2018 में हुई थी। इसका उद्देश्य कुपोषण को दूर भगाकर सुपोषित समाज बनाना है। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओँ और सहायिकाओं से कहा कि वह अपना काम पूरी जिम्मेदारी से करें।

बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीपीडीओ) विमलेश आर्या ने कहा कि जिस तरह आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने रेसिपी प्रतियोगिता में विभिन्न पोषक तत्वों से बने आहार बनाए है। ऐसे आहार के बारे में गर्भवती और उनके परिवारवालों को भी समझाना है। उन्हें समझाना है कि कैसे अच्छे खानपान से वह स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सकती है और जच्चा बच्चा स्वस्थ रह सकता है। उन्होंने विभागीय योजनाओं की फीडिंग समय से करने और लाभार्थियों को विभाग की सेवाओं का लाभ देने के निर्देश दिए। इस दौरान पोस्टर, रेसिपी, चार्ट जैसी प्रतियोगिताओं में अच्छा काम करने के लिए ज्योति वार्ड नंबर 19 चंद्रनगर, रेशमा वार्ड नंबर 24, रानी वार्ड नंबर 25, राबिया नया पटेलनगर, शगुफ्ता सदनपुरी समेत छह आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। सीडीपीओ ने बताया कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अच्छा काम किया है। आगे और भी कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। पोषण रैली भी निकाली गई। इस दौरान मुख्य सेविका देविका रानी, कमलेश स्वर्णकार के अलावा वंदना शर्मा, अंजना सविता, नीतू सिंह, सुलेखा, ओमवती, हेमलता, मीना सिंह आदि कार्यकर्ता और सहायिकाएं मौजूद रहीं।

-किशोरी स्वास्थ्य पर पोषण को पहला स्थान

प्रतियोगिता में किशोरी स्वास्थ्य पर पोस्टर बनाकर पहला स्थान पाने वाली चंद्रनगर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ज्योति का कहना है कि जच्चा, बच्चा के साथ धात्री और किशोरियों का स्वास्थ्य भी महत्वपूर्ण है। पोस्टर के माध्यम से इसे दर्शाया गया है। उन्होंने दो दिन की मेहनत के बाद इस पोस्टर को तैयार किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *