बदायूँ : 23 जून। उप कृषि निदेशक डॉ रामवीर कटारा ने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत भारत सरकार ने लाभ प्राप्त कर रहे सभी लाभार्थियों का आधार वेलीडेशन कराने के उददेश्य से पीएम किसान डॉट जीओवी डॉट इन पर एक नया लिंक ई-केवाईसी के नाम से खोला गया है। सभी कृषक भाई जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं। दिनांक 31.07.2022 प्रत्येक दशा में नजदीकी जनसेवा केन्द्र पर जाकर अपनी ई-केवाईसी अवश्य करा लें निर्धारित तिथि के उपरान्त जिन किसान भाईयों की ई-केवाईसी नही होगी। उन सभी किसान भाईयों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिलेगा। कृषक ई-केवाईसी कराने हेतु अपना आधार कार्ड, अपना मोबाइल नंबर साथ लेकर जनसेवा केन्द्र पर जाय तथा ई-केवाईसी के उपरान्त ई-केवाईसी सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई की प्रति जनसेवा केन्द्र से अवश्य प्राप्त कर ले।