हरदोई उप जिलाधिकारी सदर स्वाति शुक्ला ने अवगत कराया है कि ग्राम पंचायत फरीदपुर भूमि प्रबंधन समिति ने 120 व्यक्तियों के नाम कृषि भूमि आवंटन तथा ग्राम पंचायत बिजगंवा भूमि प्रबंधन समिति ने 174 व्यक्तियों के नाम कृषि भूमि आवंटन प्रस्ताव और ग्राम पंचायत माधौपुर परगना बंगर की भूमि प्रबंधन समिति ने 02 व्यक्तियों के नाम आवासीय भूमि आवंटन प्रस्ताव प्रेषित किया है।उन्होने कहा है कि इन कृषि भूमि एवं आवासीय भूमि आवंटियों के विरूद्व किसी को कोई आपत्ति है तो वह 15 मार्च 2023 तक उप जिलाधिकारी सदर, कार्यालय में प्रस्तुत करें और निर्धारित समय तक आपत्ति प्राप्त न होने की दशा में अग्रिम कार्यवाही कर दी जायेगी।