बदायूँ : 29 नवम्बर। उप कृषि निदेशक ने किसानों को अवगत कराया है कि जनपद में कस्टम हाईरिंग सेन्टर एवं स्थापित फार्म मशीनरी बैंकों द्वारा किसानों को कृषि कार्य में उपयोग हेतु पराली प्रबंधन एवं अन्य कृषि कार्य हेतु कृषि यन्त्र किराये पर दिये जाते हैं। जनपद की स्थानीय प्रचलित दरें प्रति घंटा की दर हैं जो स्थानीय प्रचलित किराया दर के अनुसार है जिनका विवरण नीचे दिया जा रहा है ।
स्थानीय कृषि यन्त्र किराया दरें :- सुपर सीडर रु 1400, थ्रेसर रू 1200, लेजर लैण्ड लेवलर रु 1100, मल्चर रु 800, रिर्वसिवल एम0बी0 प्लाऊ रु 1200, हैरो रु 1000, कल्टीवेटर रु 900, रोटावेटर रु 1200, जीरोटिल सीड कम फर्टीलाईजर ड्रिल रु 1000, स्ट्रारीपर रु 1200 तथा चारा मशीन रू 1100 प्रति घण्टे की दर से किराया निर्धारित किया गया है, उक्त वर्णित प्रचलित दरों में किसी किसान भाई को यदि कोई सुझाव या प्रस्ताव देना है तो वह अपना प्रस्ताव अथवा सुझाव कार्यालय उप कृषि निदेशक बदायूँ में 02 दिवस के भीतर प्रस्तुत कर सकते हैं। आपके सुझाव की प्रतीक्षा है।
—-