संवाद सूत्र, मिरहची: नगर के घर घर जाकर टटोली भाजपा की नब्ज

लोकसभा चुनाव से पूर्व भाजपा हाईकमान ने जनता के मध्य पैठ बनाने के उद्देश्य से बैठकों का दौर शुरू कर दिया है। इसी क्रम में शनिवार की शाम केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने तीसरी बार मोदी सरकार बनाने के लिये जनता से संवाद किया।

कस्बा स्थित उपेंद्र बाबू माहेश्वरी के आवास पर आयोजित भाजपा के घर घर भ्रमण संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुये केंद्रीय संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने आगामी लोकसभा चुनावों में तीसरी बार पुनः नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने एवं विकसित देशों की श्रेणी में शामिल कराने के साथ केंद्र में भाजपा सरकार द्वारा राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर किये गये कार्यों की उपलब्धियों को गिनाकर भाजपा के लिये वोट मांगे। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि आज हमारा देश आजादी का 75 वां महोत्सव मना रहा है। हम सभी को मिलकर स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत स्वच्छता बनाये रखने के लिये बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना होगा। संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुये एटा सांसद राजवीर सिंह राजू भैय्या ने भी आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड जीत दिलाने के लिये वोटिंग करने की अपील की। कार्यक्रम को पंचायती राज विभाग के सभापति सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, मारहरा विधायक बीरेंद्र सिंह लोधी, स्नातक एम.एल.सी. मानवेंद्र सिंह गुरूजी, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन, जिला महामंत्री सुशील गुप्ता भैया जी, जिला महामंत्री शकुंतला साहू, ब्लाक प्रमुख मारहरा रवि वर्मा, जिला पंचायत सदस्य बंटी राजपूत, रिंकू राजपूत, अमित गुप्ता सहित कस्बा के दर्जनों गणमान्य व्यापारी उपस्थित रहे।

———-

युवा उद्योगपतियों ने मंत्री को भेंट किये बुके

———-

केंद्रीय संस्कृति राज्यमंत्री के मिरहची स्थित आवास पर पहुंचने पर पूर्व प्रधान स्व. उपेंद्र बाबू माहेश्वरी के पुत्रों युवा उद्योगपतियों अंशू बाबू माहेश्वरी, देवांशु माहेश्वरी और सुधांशु माहेश्वरी ने बुके भेंटकर स्वागत सत्कार किया।

फोटो कैप्सन–कस्बा व क्षेत्र के गणमान्य व्यापारियों को संबोधित करतीं केंद्रीय संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी, एटा सांसद राजवीर सिंह राजू भैय्या, विधायक मारहरा बीरेंद्र सिंह लोधी, सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *