कोंच(जालौन): अगले कुछ समय के अंदर सूबे में संभावित नगर निकाय चुनाव को लेकर एक ओर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशन में शासन प्रशासन तैयारियों में लगा हुआ है, वहीं दूसरी ओर तमाम राजनैतिक दल भी अपने कील काँटे दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं।
केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा ने मंगलवार को स्थानीय नहर निरीक्षण गृह में पार्टी द्वारा बनाये गये कोंच निकाय चुनाव प्रभारी मदन पांडेय सहित पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी मंत्रणा की।केंद्रीय राज्यमंत्री व निकाय चुनाव प्रभारी ने नगर के अलग अलग वार्डों सहित नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ने वाले पार्टी के संभावित दावेदारों के नामों पर चर्चा की।वहीं बूथ स्तर पर चुनाव की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई।इस दौरान भाजपा नेता कैलाश मिश्रा, अंजनी श्रीवास्तव,अभिमन्यु सिंह, विक्रम तोमर, दीपक गर्ग, सौरभ पुरवार, दीपक मिश्रा आदि मौजूद रहे।