शहर के नरकसा और शांतिनगर में गृह भ्रमण कर लोगों से ली अभियान संबंधी जानकारी

जिले में हैं 1243 फाइलेरिया मरीज

सिविल अस्पताल लिंजीगंज में प्रसूताओं से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी ली

फर्रूखाबाद, 19 मई 2022l

फाइलेरिया से बचाव के लिए चल रहे अभियान की हकीकत जानने , कुष्ठ रोग के बारे में और प्रसूताओं को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी जुटाने गुरुवार को भारत सरकार की तीन सदस्यीय टीम जिले में पहुंची। टीम में डॉ डी एन गिरि रिसर्च आफीसर स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार, शुभम जैन और टेक्निकल आफीसर साकेत आनंद मौजूद रहेl

टीम ने सिविल अस्पताल लिंजीगंज , शांती नगर और नरकसा का निरीक्षण किया l इसके साथ ही नालियों में मौजूद लार्वा का भी निरीक्षण किया l सिविल अस्पताल में भर्ती बहादुरपुर की प्रसूता रोशनी और मनिहारी की जैनव से स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं, भोजन, नाश्ता, प्रसव पूर्व जांच और जननी सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी ली l

टीम में मौजूद डॉ डी एन गिरि ने बताया कि फाइलेरिया रोग क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलता है l

इसकी रोकथाम के लिए वर्ष में एक बार दवा खिलाई जाती है l

अगर किसी ने साल में एक बार लगातार पांच वर्ष तक दवा का सेवन कर लिया तो फाइलेरिया से सुरक्षित रहेगा | इसके लिए जरूरी है कि समुदाय का प्रत्येक व्यक्ति इस रोग से बचने के लिए वर्ष में एक बार इस दवा का सेवन जरूर करें l

डॉ गिरि ने बताया कि यह एक लाइलाज बीमारी है अगर मच्छर किसी फाइलेरिया ग्रसित रोगी को काटकर किसी स्वस्थ व्यक्ति को काट लेता है तो यह बीमारी स्वस्थ व्यक्ति को भी हो सकती है l इस दवा का सेवन दो साल से कम उम्र के बच्चों , गर्भवती और गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को नहीं करना है l

 

टीम के सदस्यों ने कई घरों का दौरा कर घर-घर जाकर दवा खिलाए जाने की जानकारी ली। इस दौरान शांतीनगर निवासी राजेश ने बताया कि मुझे टीबी की बीमारी है लेकिन मैने अपने बच्चों, पत्नी और खुद भी इस दवा का सेवन किया मुझे कोई भी परेशानी नहीं हुईl मेरा सभी से अनुरोध है कि सभी लोग इस दवा का सेवन करें जब सब लोग खायेंगे तभी इस रोग को जड़ से मिटा पायेंगे l

इसी मोहल्ले की रामजंत्री ने बताया कि मुझे लगभग पांच वर्ष से फाइलेरिया रोग है कई जगह इलाज कराया पर कोई आराम नहीं मिला इसके बाद मैने सिविल अस्पताल लिंजीगंज से दवा ली तो मेरे पैर की सूजन कम हो गई है लेकिन ठीक नहीं हुई है | मेरा सभी से कहना है कि सभी लोग इस दवा को जरूर खाएं l मुझे यह बीमारी हो गई है किसी और को न हो l

 

जिला मलेरिया अधिकारी के पी दुबे ने बताया कि जिले में इस समय

लगभग 1243 फाइलेरिया रोगी हैं l इस अभियान में जनपद के प्रत्येक घर में दो सदस्यीय टीम द्वारा भ्रमण किया जा रहा है। इसके लिए 1550 टीमों को लगाया गया है l

डीएमओ ने बताया कि कल यानि शुक्रवार को टीम द्वारा मोहम्दाबाद सीएचसी का निरीक्षण किया जाएगा l

इस दौरान सिविल अस्पताल लिंजीगंज के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ आरिफ़ सिद्दीकी, डॉ नवनीत गुप्ता, मलेरिया इंस्पेक्टर नरजीत कटियार, संगीता एएनएम राखी राजपूत और आशा अरुणा मौजूद रहीं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *