संजय शर्मा
बदायूं । भारतीय किसान यूनियन के मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने प्रदेश व केंद्र सरकार को घोर किसान विरोधी करार दिया किसानों को सरकारें धोखा दे रही हैं अन्न दाताओं के साथ छलावा किया जा रहा है मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने बेमौसम बरसात में किसानों का जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई कैसे होगी इस पर सरकार अनाप-शनाप बयान बाजी कर रही है जब बैंकों द्वारा फसल बीमा योजना के तहत किस्त काट ली जाती है तो फिर किसानों की खेतों का सर्वे बैंक के अधिकारी या कर्मचारी क्यों नहीं कर रहे हैं बीमा कंपनियां कहां दे रही है

बीमा योजना का लाभ यह सभी बहुराष्ट्रीय कंपनियों की किसानों की लूट करने वाली बीमा कंपनी है अभी तक कहीं भी सरकार ने किसानों को राहत पैकेज वह बीमा योजना से किसानों की फसलों का कहीं भी सर्वे नहीं कराया है मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा किसानों के साथ सरकारेकर रही हैं धोखा इसलिए अब किसानों के लिए अपनी लड़ाई खुद लड़नी होगी राजनीतिक दल पूरी तरह सिर्फ वोटों के सौदागर बनकर रह गए हैं राजनीतिक दल चुनाव से पहले कहीं भी कोई भी मुद्दा जनहित का व किसान हित के लिए नहीं उठाते हैं श्री सक्सेना ने कहा किसान अगर शीघ्र नहीं जागा तो वह पूरी तरीके से कंगाल बनकर रह जाएगा उन्होंने कहा 21 तारीख जिले पर होगी जिसमें बैंक कर्जा बेमौसम बरसात के किसानों को मुआवजा वा सभी तरीके के ऋण की वसूली को रोकने के लिए बा जिस तरह विद्युत वाले ट्यूबवेल के किसानों पर जुलम कर रहे हैं कनेक्शन काटने के बाद बिल चल रहा है और रिपोर्ट लिख कर हजारों रुपया विद्युत थाने द्वारा रिपोर्ट लिख कर वसूला जा रहा है इन मुद्दों को लेकर 21 की पंचायत में प्रमुखता से उठाया जाएगा आज पंचायत में नगर अध्यक्ष हारून गौश नगर उपाध्यक्ष सतीश चंद साहू उमाशंकर वीरेंद्र पाली तेजपाल सिंह पप्पू सैफी आरिफ गाजी साबिर हुसैन सहित कई नेता मौजूद रहे।
