उरई(जालौन)।पुलिस अधीक्षक जालौन श्री रवि कुमार के निर्देशन में थाना कोंच पुलिस टीम द्वारा मन्दिर में चोरी की घटना से संबन्धित 2 अभियुक्तों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि कोंच पुलिस की टीम ने ग्राम तीतरा खलील पुर कोतवाली कोंच निवासी अरविन्द कुमार पुत्र बुद्ध सिंह व सुरनाथ उर्फ डब्बू सिंह पुत्र दौलत सिंह को गिरफ्तार कर लिया।जिनके पास से 3 मुकुट चांदी के,15 सिक्के चांदी के,2100/-रुपये नकदी आदि बरामद कर जेल भेज दिया गया।
उपरोक्त घटना की रिपोर्ट ग्राम तीतरा खलील पुर निवासी चतुर सिंह पुत्र तिजोले ने 25 सितंबर को कोंच कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था कि अज्ञात चोर मंदिर का ताला तोड़कर भगवान के मुकुट व चढ़ौती की धनराशि व अन्य सामान आदि चुरा ले गए।उक्त घटना की लिखित सूचना पर कोतवाली पुलिस ने दो चोरों को माल सहित गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है।
