गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से सूबे के सभी कोटेदारों को बड़ा तोहफा दे सकते हैं। 14 जुलाई को रामगढ़ताल किनारे स्थित बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में कोटेदारों से संवाद के दौरान मुख्यमंत्री, कोटेदारों के कमीशन में 20 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी कर सकते हैं। वर्तमान में कोटेदारों को राशन वितरण में प्रति क्विंटल 70 रुपये मिलते हैं।

मुख्यमंत्री 12 जुलाई को गोरखपुर आएंगे। उनके यहां तीन दिन प्रवास करने की उम्मीद है। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। कोटेदारों से सीधा संवाद करते हुए कोरोना संक्रमण के दौर एवं बाढ़ के समय खाद्यान्न वितरण की सेवाओं के लिए मुख्यमंत्री, उनकी सराहना भी करेंगे। इसी दौरान वह कमीशन बढ़ाने की घोषणा भी कर सकते हैं। कोटेदारों के प्रति क्विंटल कमीशन बढ़ाने की कवायद पिछले साल वर्ष 2021 से ही चल रही थी। खाद्य एवं रसद विभाग देश के सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में कोटेदारों को मिलने वाले कमीशन की जानकारी एकत्र करने में जुटा था।

संभावना है कि कोटेदारों को मिलने वाले प्रति क्विंटल कमीशन में 20 रुपये तक का इजाफा होगा। गोरखपुर समेत प्रदेश के कोटेदारों को अभी प्रति क्विंटल राशन बांटने पर 70 रुपए मिलते हैं। लंबे समय से कोटेदार कमीशन की राशि बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि इतने कम कमीशन में उनके खर्चे नहीं निकल पाते हैं। पल्लेदारी, तौलाई व दुकान, गोदाम का किराया, एक सहायक का मानदेय निकालना मुश्किल हो जाता है।

हड़हवा फाटक के पास हो सकता है बूथ सम्मेलन

गोरखपुर आगमन के पहले दिन 12 जुलाई को मुख्यमंत्री भाजपा के बूथ सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। अभी उसको लेकर स्थान तय नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि हड़हवा फाटक के पास इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। पांच बूथों के कार्यकर्ता व लाभार्थी इसमें शामिल हो सकते हैं। बूथों की औपचारिक घोषणा तो नहीं की गई है लेकिन माना जा रहा है कि जिन बूथों पर पार्टी का प्रदर्शन खराब था, उन्हीं बूथों का चयन किया जाएगा।

शनिवार को डीएम कृष्णा करुणेश, एसएसपी गौरव ग्रोवर ने हड़हवा फाटक स्थित एक विवाह घर, योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह व दिग्विजयनाथ पार्क का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री गुरु गोरक्षनाथ विश्वविद्यालय में एसबीआई के एक कार्यक्रम में भी शामिल हो सकते हैं। साथ ही गुरु पूर्णिमा के मौके पर मंदिर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *