बिल्सी-तहसील क्षेत्र के गांव कोट में गंगा एक्सप्रेस वे के लिए लगभग दो माह से मिट्टी की खुदाई की जा रही है। खुदाई के दौरान टीले पर भगवान बुद्ध की मूर्ति निकली थी।और भी अवशेष मिले थे विद्धानों के मतानुसानर तेईसौ वर्ष पूर्व के कुषाण वंश के अवशेष है।टीले को देखने के लिए नेताओं व समाजसेवियों का जमाडा लगा हुआ।
आज बिल्सी तहसील प्रशासन के साथ भारी पुलिस की मौजूदगी में ग्राम कोट में टीले का उत्तराखंड सरकार के पूर्व मंत्री व अध्यक्ष अंतराष्ट्रीय बुद्ध शिक्षा संस्थान बुद्ध लोक मेरठ भन्ते डॉ लोक नायक भदन्त रेवरेंड अश्वघोष महास्थविर एवं भिक्षु विजय घोष महाथेरो ने निरीक्षण किया।इस दौरान बौद्ध भिक्षु एवं पूर्व मंत्री ने ग्रामीणों से बातकर उक्त स्थान को पुरातत्व विभाग के संरक्षण में किए जाने के लिए आश्वस्त किया। इस मौके पर बुद्ध सेवा समिति रजि.बिसौली के समस्त पदाधिकारी शुशील गौतम टिंकू शाक्य डॉ मुकेश मौर्य जय प्रकाश शाक्य डॉ डालचंद्र परमानन्द शाक्य राजाराम शाक्य नरेश भारती पुष्पेंद्र शाक्य राकेश शाक्य के साथ दर्जनों लोग मौजूद रहे।