संवाद सूत्र, मिरहची: क्षय रोग से पीड़ित युवक उपचार हेतु दवा लेने पीएचसी मिरहची पर पहुंचा तो प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. राहुल यादव उपचार से पूर्व युवक को कुछ जांच कराने के लिये कहा। पीएचसी पर की गई जांच में युवक कोरोना पॉजीटिव निकला। शनिवार की सुबह चिकित्सकों की टीम ने कोरोना पॉजीटिव युवक को होम आइसोलेट करते हुये परिवार के सभी सदस्यों के सैंपल लिये हैं।
…दिल्ली में रहकर रेहड़ी लगाकर अपने परिवार का गुजारा चला रहा कस्बा निवासी युवक प्रथम सिंह पुत्र श्यामलाल उम्र 40 वर्ष पिछले लगभग दो माह से धंधे में मंदी के चलते प्रथम मिरहची स्थित मुहल्ला भीमनगर में आकर रहने लगा। पिछले कुछ दिनों से प्रथम क्षय रोग से पीड़ित चल रहा था। दो दिन पूर्व वह क्षय रोग की दवा लेने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिरहची पहुंचा तो युवक को दवा देने से पूर्व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. राहुल यादव ने अस्पताल में ही की जाने वाली कुछ जांच कराने के लिये सुझाव दिया। चिकित्सा अधिकारी द्वारा दिये गये परामर्श पर युवक ने बलगम आदि जांच कराने के लिये सैंपल दिया। जांच के दौरान युवक के कोरोना पॉजीटिव निकलने पर पीड़ित के घर पहुंचे चिकित्सकों की टीम में डा. के. के. गुप्ता, डा. मनोज यादव, आई सहायक वेदप्रकाश आदि ने सर्वप्रथम कोरोना पॉजीटिव युवक प्रथम को होम आइसोलेट किया, साथ ही परिवार के अन्य छोटे बड़े सदस्यों के कोरोना जांच हेतु सैंपल लिये।

