बदायूँ : 07 जनवरी। सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के संबंध में जनमानस के प्रति जागरूकाता लाये जाने के उद्देश्य से 05 जनवरी 2023 से 04 फरवरी 2023 तक ’’सड़क सुरक्षा माह’’ मनाये जा रहा है।

’’सड़क सुरक्षा माह’’ मनाये जाने हेतु जनपद के संबंधित विभागों को निर्देषित किया गया है। ’’सड़क सुरक्षा माह’’ के अन्तर्गत शनिवार को प्राईवेट बस स्टैण्ड पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) सुहेल अहमद एवं शैलेन्द्र कुमार यातायात निरीक्षक द्वारा चालक/परिचालकों को यातायात नियमों एवं दुर्घटनाओं से बचने तथा कोहरे में धीमी व डिपर या हैड लाईट जलाकर सावधानी पूर्वक वाहन चलाने के संबध्ां में जागरूक किया गया।
