फर्रुखाबाद। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से शिकायत के बाद भी निराला नगर की गली की सफाई तक नहीं कराई गई है। इससे वहां के लोगों में पालिका के अधिकारियों के प्रति गुस्सा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की 29 दिसंबर को क्रिश्चियन मैदान में सभा होगी। इससे चंद कदम दूर बढ़पुर निरालानगर है। यहां की कई गलियाें में कीचड़ है। परेशान महिलाएं शनिवार को क्रिश्चियन मैदान पहुंचीं थीं और पालिका के ईओ को समस्या बताई, पर ईओ ने महिलाओं की बात को अनसुना कर दिया था।
मामला बिगड़ता देख सीओ ने समझाकर महिलाओं को घर भेज दिया था, लेकिन रविवार को बस्ती में सफाई कर्मी तक को अधिशासी अधिकारी ने भेजना उचित नहीं समझा। मोहल्ले में कई लोग बुखार से पीड़ित बताए गए।
मोहल्ले की गीता ने बताया कि कच्ची गली में कीचड़ भरा है। कई बार तहसील दिवस में भी शिकायत की, मगर किसी ने नहीं सुनी। अब मुख्यमंत्री आएंगे तो मोहल्ले के लोग उन्हें हकीकत बताएंगे। स्थानीय अधिकारी हमारी पीड़ा नहीं सुनते।
सभासद धर्मेंद्र कनौजिया ने बताया कि कई मकान तालाब की जमीन पर बने हैं। तहसील प्रशासन नोटिस भी दे चुका है। विमला कश्यप के घर से गुड्डू कटियार के मकान होते हुए राजेश नट के मकान तक की सड़क का उच्चीकरण का टेंडर हो चुका है। चूंकि तालाब का पानी भरता है। लिहाजा मिट्टी के बजाय किसी मकान का मलबा डलवाने को कहा है। इससे सड़क बैठेगी नहीं। पानी सूख जाए, तो ठेकेदार काम शुरू करेगा।
जिन गलियों में कीचड़ भरा बताया गया, वह गलियां पहले से ही नीचे पक्की हैं। तालाब के पानी का निकास बंद होने से सिल्ट भर गई है। अब उनका शीघ्र ही उच्चीकरण कराया जाएगा। -रविंद्र कुमार, ईओ, नगर पालिका परिषद।